बड़ी खबर: रायपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में हुआ ब्‍लास्‍ट, CRPF के छह जवान घायल

आरयू वेब टीम। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में शनिवार को जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के छह जवान घायल हो गए हैं। रेलवे और सीआरपीएफ के अफसरों से मिली जानकारी अनुसार, एक स्पेशल ट्रेन सीआरपीएफ की 211 बटालियन के जवानों को लेकर जम्मू जा रही थी।

ये ट्रेन आज सुबह करीब साढ़े छह बजे प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी थी। जिस दौरान ट्रेन की एक बोगी में विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीआरपीएफ की 211 बटालियन के जवान स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे। इसी बीच ग्रेनेड डमी कारतूस बाक्स में रखा डेटोनर ट्रेन की बोगी में रखते ही फट गया। डेटोनेटर के फटने से छह जवान घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में हुई अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी, जवान घायल

घायलों में चवन, विकास, लक्ष्मण, रमेश लाल, रवींद्र कर, सुशील और दिनेश कुमार शामिल हैं। घायलों में हवलदार विकास चौहान को सबसे ज्यादा चोटें आई हैं। सभी घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पाकर सीआरपीएफ और रेलवे के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि डेटोनेटर में विस्फोट कैसे हुआ?

रेलवे के अफसरों के अनुसार, घटना के एक घंटे बाद स्पेशल ट्रेन को जम्मू रवाना कर दिया गया है। रायपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन भी सामान्य रूप से हो रहा है।

यह भी पढ़ें- शोपियां में आतंकियों ने CRPF को बनाया निशाना, गोलीबारी में जवान घायल