आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में गुरुवार को एक बार फिर से कोविड वैक्सीनेशन किया गया। आज वैक्सीनेशन के पहले चरण का तीसरा दिन है। इस बार लगातार दो दिन वैक्सीनेशन होगा। प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए 2303 सेशन साइट बनाई गई हैं। प्रत्येक साइट पर सौ की जगह 125 हेल्थ वर्कर्स के वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है। आज एक दिन में करीब दो लाख, 60 हजार हेल्थ वर्कर्स के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया। इसे लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि जिस बूथ पर सबसे अधिक टीकाकरण होगा उस टीम को सम्मानित किया जाएगा।
लखनऊ में आज 43 अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में 116 बूथ यानी सेशन साइट पर वैक्सीनेशन किया गया। 14,500 हेल्थ वर्कर्स के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया। इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और सीएमओ डॉ. संजय भटनागर ने केजीएमयू समेत अन्य केंद्रों पर पहुंचकर वैक्सीनेशन का जायजा लिया। वहीं केजीएमयू पहुंचे डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ये फैसला किया है कि जिन तीन बूथ पर सर्वाधिक वैक्सीनेशन होगा उनकी टीम को सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- देश में वैक्सीनेशन की शुरुआत पर बोले PM मोदी, दूसरी डोज के दो हफ्ते बाद शरीर में कोरोना के विरुद्ध जरूरी शक्ति होगी विकसित
मालूम हो कि 22 जनवरी को लखनऊ में महज 58 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ था। वहीं केजीएमयू में वैक्सीनेशन शुरू होते ही हेल्थ वर्कर्स का पहुंचना शुरू हो गया। केजीएमयू में प्रोफेसर डॉक्टर राकेश चक ने कहा कि वो वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साहित हैं। अपनी बारी का इंतेजार कर रहे थे जो आज आ गयी।