आरयू ब्यूरो,लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। हल्की बूंदा-बांदी के बाद अचानक से शनिवार को हुई तेज बारिश ने राजधानी लखनऊ में ठंड में इजाफा कर दिया है। मौसम के अचानक से करवट बदलने के चलते लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं लखनऊ में अचानक गरज-चमक के साथ हुई तेज बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी। लोग सड़कों पर बारिश से बचने के लिए इधर-उधर सिर छुपाते नजर आए। हालांकि मौसम विज्ञान विभाग ने बीते दिन ही राज्य की राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कम से कम 24 जिलों में पूर्वानुमान के तहत आगामी 24 घंटों में अधिक मात्रा में बारिश होने की संभावना जाहिर करते हुए चेतावनी जारी कर दी थी, जबकि आगामी कुछ दिनों तक अभी भी बारिश की संभावना तीव्र है।
वर्तमान में लखनऊ शहर का तापमान हल्की बूंदा-बांदी के साथ ही अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है तथा साथ ही न्यूनतम तापमान के दस डिग्री से नीचे जाने के पूरे आसार मौजूद हैं। इसी के साथ आने वाले दिनों में ठंड के और अधिक बढ़ने के पूर्ण आसार हैं।
यह भी पढ़ें- 48 घंटे बाद UP में फिर से होगी बारिश, ओले गिरने से और बढ़ेगी ठंड
लखनऊ में पश्चिम से पूर्व की ओर चलने वाली ठंडी हवाएं पिछले दो दिनों में तापमान में दर्ज हुई भारी गिरावट का प्राथमिक कारण हैं। लखनऊ में शुक्रवार को बारिश और सर्द हवाओं के साथ न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था।