तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे रक्षामंत्री, स्मृतिका पर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

स्मृतिका
जवानों से मुलाकात करते रक्षामंत्री राजनाथ सिंह।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। जन्माष्टमी के अवसर पर शुक्रवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह राजधानी लखनऊ पहुंचे। जहां राजनाथ सिंह ने मुख्यालय मध्य कमान और 11 गोरखा राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सेना की तैयारी देखी। रक्षामंत्री लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से राजनाथ सिंह सीधा छावनी क्षेत्र में मध्य कमान के वार मेमोरियल पहुंचे।

इस दौरान रक्षामंत्री ने स्मृतिका पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जहां लेफ्टीनेंट जनरल अभय कृष्णा ने मध्य कमान द्वारा परिचालन और प्रशासनिक मुद्दों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिसके बाद वह 11 राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर पहुंचे। जहां, उन्होंने सैन्यकर्मियों और प्रशिक्षण केंद्र में रंगरूटों के साथ बातचीत की।

यह भी पढ़ें- दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन के दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों की वीरता देख कही ये बातें

इस बीच रक्षा मंत्री ने मध्य कमान की युद्ध क्षमता और परिचालन तत्परता में खुशी और विश्‍वास व्यक्त करते हुए जवानों को शाबासी दी। उन्होंने सेवारत सैन्य कर्मियों और भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण कारी नीतियों के लिए कमान द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया।

अपने बीच रक्षामंत्री को पाकर 11 गोरखा राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर में जवानों ने पैरास्लाइडिंग, रॉक क्लाइबिंग और मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया, जिसे देख जवानों के जज्बे पर रक्षमंत्री ने उनकी प्रशंसा कर खुशी जाहिर की।

इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

24 अगस्त को यानी दूसरे दिन राजनाथ सिंह का लखनऊ प्रवास में अभिनंदन होना है। सुबह 11:30 बजे सुग्गामऊ गांव और फिर शाम चार बजे मोतीनगर अग्रवाल कॉलेज व शाम 5:45 बजे सीतापुर रोड पर बृज की रसोई में उनका अभिनंदन होगा।

25 अगस्त को एक निजी आयोजन में शिरकत करने के बाद रक्षामंत्री दोपहर 3:50 बजे दिल्ली रवाना होंगे। इसके साथ ही उनका तीन दिन में अन्य कार्यक्रम भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें- राफेल डील: फैसले के बाद बोले राजनाथ सिंह JPC का औचित्‍य नहीं, अमित शाह ने भी कांग्रेस पर साधा निशाना