लखनऊ पहुंची आगामी फिल्म ‘कन्‍नप्पा’ की टीम, मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात

फिल्म 'कन्नप्पा'
सीएम योगी के साथ फिल्म 'कन्नप्पा' की टीम।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मशहूर कोरियोग्राफर-अभिनेता प्रभु देवा और विष्णु मांचू बुधवार को अपनी आगामी फिल्म कन्नप्पा के प्रचार के लिए लखनऊ पहुंचे। जहां फिल्म की टीम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान मोहन बाबू विश्‍वविद्यालय के कुलाधिपति व फिल्म के निर्माता डॉ. एम. मोहन बाबू, मुख्य अभिनेता विष्णु मांचू, प्रसिद्ध कोरियोग्राफर व अभिनेता प्रभु देवा और फिल्म वितरक विनय माहेश्‍वरी मौजूद रहे।

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कन्नप्पा के पोस्टर पर हस्ताक्षर किए और फिल्म की सफलता के लिए टीम को शुभकामनाएं दीं। वहीं डॉ. मोहन बाबू ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए जो सकारात्मक माहौल बना है, वह पूरे देश के लिए एक मिसाल बन रहा है।

उन्होंने राज्य सरकार की फिल्म नीति की सराहना की तथा राज्य में शूटिंग की भविष्य की संभावनाओं में रुचि व्यक्त की। इस यात्रा को एक शिष्टाचार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश को उभरते फिल्म गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है

बता दें कि कन्नप्पा एक पौराणिक महाकाव्य है जो भगवान शिव के महान भक्त की कहानी कहता है। पहले इसे 25 अप्रैल को रिलीज किया जाना था, लेकिन निर्माताओं ने हाल ही में रिलीज की तारीख़ को टाल दिया। फ़िल्मों की नई तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है। फिल्म में प्रीति मुखुंधन के साथ विष्णु मांचू कन्नप की भूमिका में हैं। मोहनलाल, अक्षय कुमार, प्रभास और काजल अग्रवाल ने दमदार प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें- द वैक्सीन वॉर फिल्म के प्रमोशन के लिए सीएम योगी से मिलें विवेक अग्निहोत्री, बताई कहानी

प्रभु देवा की बात करें तो, अभिनेता कथित तौर पर फ़िल्म में एक गाने की कोरियोग्राफी करने वाले हैं। इस साल की शुरुआत में, अभिनेता ने अपने बेटे ऋषि राघवेंद्र देवा को एक ऊर्जावान नृत्य वीडियो के माध्यम से पेश किया था। दिग्गज डांसर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता-पुत्र की जोड़ी का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में प्रभु देवा और उनके बेटे को मंच पर नाचते हुए दिखाया गया है, और प्रशंसक उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के प्रमोशन के बीच विक्रांत मैसी ने की सीएम योगी से मुलाकात