लखनऊ पुलिस कमिश्‍नर का चार्ज संभाल बोले अमरेन्‍द्र सेंगर, “सुधारेंगे ट्रैफिक व्‍यवस्‍था, जनता की समस्‍या प्राथमिकता, क्राइम रोकने के लिए करेंगे हर संभव प्रयास”

पुलिस कमिश्‍नर अमरेन्‍द्र सेंगर
पत्रकारों से वार्ता करते नवागत कमिश्‍नर अमरेंद्र सेंगर साथ में जेसीपी क्राइव व जेसीपी एलओ।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक जाम की समस्‍या से परेशान जनता को अब शायद राहत मिलने वाली है। रविवार को लखनऊ पुलिस कमिश्‍नर का कार्यभार ग्रहण करने के बाद एडीजी रैंक के आइपीएस अफसर अमरेन्‍द्र कुमार सेंगर ने कुछ ऐसे ही संकेत दिए है। नवागत कमिश्‍नर ने कहा है कि जनता की समस्‍याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता होगी। यातायात समस्‍या को सुधारने के लिए प्‍लानिंग के तहत काम किया जाएगा। साथ ही साइबर क्राइम समेत हर तरह के अपराध से निपटने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास करेगी।

पुलिस कमिश्‍नर का चार्ज लेने के बाद आज अमरेंन्‍द्र सेंगर पुलिस लाइन में पत्रकारों के साथ वार्ता कर रहे थे। कमिश्‍नर ने कहा कि लखनऊ की जनता की समस्‍याओं के प्रति मेरी प्राथमिकता होगी। लखनऊ में ट्रैफिक की समस्‍या को दूर करने के लिए अपनी टीम के अलावा अन्‍य विभागों की सहायता से भी इसपर काम किया जाएगा।

बढ़ते साइबर क्राइम के मामलों के प्रति गंभीरता दिखाते हुए अमरेंद्र सेंगर ने पत्रकारों से कहा कई तरह के साइबर क्राइम लोगों के साथ हो रहा है इसपर लगाम लगाने के लिए हर संभव सुधार किए जाएंगे। साथ ही शासन की प्राथमिकता के आधार पर अन्‍य तरह के अपराधों पर भी कार्रवाई होती रहेगी।

शहर की सड़कों पर अफसर भी करेंगे गश्त

मुकदमा लिखवाने के लिए थाने का चक्‍कर लगाने जैसी समस्‍याओं को लेकर कमिश्‍नर ने कहा कि जनता की शिकायतों का निस्‍तारण किया जाएगा। जनता को परेशान करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों को भी हर हाल में जनता की सुनवाई करनी होगी। समस्या को फोन पर, सीधे तौर पर या सोशल मीडिया के जरिए सुनना होगा, यह बिल्‍कुल बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा कि जनता की सुनवाई नहीं की जा रही है। इस बारे सभी पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए जाएंगे। शहर की सड़कों पर अफसर भी गश्त करेंगे। सरकार की मंशा के अनुरूप समाज को अपराध मुक्त माहौल देना पुलिस की प्राथमिकता है।

जरूर रिसीव करें सीयूजी

लखनऊ के सिस्‍टम में सुधार के लिए जनता के साथ ही पत्रकारों के साथ भी मिलकर काम करने की बात कमिश्‍नर ने आज कही। अमरेंद्र सेंगर ने मातहतों को भी संदेश दिया कि वह सीयूजी नंबर जरूर रिसीव करें। इसके अलावा पत्रकारों को सही जानकारी दें।

बताते चलें कि मूल रूप से बिहार के छपरा जिले के निवासी अमरेंद्र कुमार सेंगर 1995 बैच के आइपीएस अफसर हैं। कमिश्‍नरेट की कमान संभालने से पहले एडीजी जोन लखनऊ के पद पर तैनात थे। साथ ही अमरेंद्र सेंगर को यूपी में फील्‍ड की पुलिसिंग का लंबा अनुभव है। वह यूपी के नौ शहरों के एसपी रह चुके हैं। इसके अलावा तीन जोन में आइजी व दो जोन में एडीजी के पद पर तैनात रहें हैं।

प्रेसवार्ता में जेसीपी एलओ उपेंद्र अग्रवाल, जेसीपी क्राइम आकाश कुलहरि समेत अन्‍य अफसर भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- लखनऊ व प्रयागराज कमिश्‍नर समेत यूपी में 11 सीनियर IPS अफसरों का तबादला, अमरेन्द्र सेंगर को मिली राजधानी पुलिस की कमान