आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अनलॉक टू समाप्त होने वाला है, लेकिन कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को राजधानी लखनऊ समेत यूपी के 75 जिलों में कोरोना के तीन हजार पांच सौ 70 नए संक्रमित मिलें हैं, जबकि 24 घंटों में 33 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ा है। नए संक्रमितों के मिलने के साथ ही अब यूपी में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 77 हजार के पार पहुंच गयी है। वहीं अब तक एक हजार पांच सौ 30 लोगों ने कोरोना के चलते यूपी में अपनी जान गंवाई है।
वर्तमान में यूपी में सबसे खराब हालात राजधानी लखनऊ के बने हुए हैं। यहां पर लगातार सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिल रहें हैं। यूपी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार शाम तक लखनऊ में ही सबसे ज्यादा कोरोना के नए केस मिले थे। यहां 262 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है, जबकि बीते 24 घंटों में पांच लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ा है।
यह भी पढ़ें- गृह मंत्रालय ने जारी किया Unlock 3 की गाइडलाइन, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, नाइट कर्फ्यू हटा
इस समय लखनऊ में ही कोरोना के सबसे अधिक 3,941 सक्रिय मरीज हैं, जबकि अब तक 88 लोगों की लखनऊ में कोरोना से मौत हो चुकी है। दूसरे नंबर पर कानपुर नगर है, यहां कोरोना के कुल 2,364 सक्रिय संक्रमित बुधवार शाम तक थे। हालांकि मौतों के आंकड़ों के मामले में कानपुर लखनऊ से कहीं आगे है। कानपुर नगर में अब तक 187 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
दूसरी ओर आज मैनपुर को छोड़कर यूपी के सभी 74 शहरों में कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि हुई है। मैनपुरी में आज एक भी केस नहीं मिला है। फिलहाल मैनपुरी में कोरोना के 172 सक्रिय मरीज है, जबकि 13 लोगों की मौत हुई है।
नीचें देखें कोरोना की वर्तमान स्थिति-
कुल संक्रमित- 77,334
ठीक हुए- 45,807
कुल मौत- 1,530
सक्रिय मरीज- 29,997