आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर से बदल गया है। शुक्रवार तड़के राजधानी लखनऊ के कई इलाकों गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। तेज हवाओं के बीच आकाशीय बिजली भी गिरी। हालांकि किसी नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे लखनऊ में बादल छाए रह सकते हैं, हल्की से लेकर मध्यम बारिश के आसार हैं।
भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) ने लखनऊ समेत प्रदेश के 23 जिलों में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया था।
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में आफत बनीं बारिश ने अब तक ली 45 लोगों की जान, शुक्रवार-शनिवार को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान
मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट के अनुसार उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, फतेहपुर, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती और महाराजगंज जिले में बारिश होगी।
गौरतलब है कि प्रदेश के 12 जिलों के 156 गांव अभी भी बाढ़ प्रभावित हैं। प्रदेश के वर्षा से प्रभावित सर्च और रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की करीब 64 टीमें तैनाती की गई है। 6,363 नावें बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लगाई गई है। इसके अलावा 1283 मेडिकल टीमें भी तैनात की गई है। अभी तक बचाव दलों ने 55,551 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।