आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ सहित यूपी के 21 जिलों में रविवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से जूनियर असिस्टेंट परीक्षा का आयोजन हुआ। इस दौरान नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के मकसद से सभी केंद्रों पर बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में एग्जाम हुआ।
इस संबंध में यूपीएसएसएससी के अध्यक्ष एसएन साबत ने मीडिया को बताया कि हर जिले में परीक्षा को लेकर एडीएम स्तर के एक अधिकारी को नोडल बनाया गया था। परीक्षा की तैयारियों को लेकर चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी की अगुआई में पहले ही अहम बैठक की गई थी। एडिशनल एसपी स्तर के एक अधिकारी को भी हर जिले में परीक्षा की निगरानी के लिए लगाया गया था।
सभी 541 केंद्रों पर सफलता पूर्वक परीक्षा संपन्न हुई। कही कोई बड़ी शिकायत नहीं मिली। प्रदेश भर में करीब एक लाख 39 हजार 462 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि एक लाख चार हजार 519 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे।
यह भी पढ़ें- RTI अनुदेशक भर्ती का रिजल्ट घोषित नहीं होने से नाराज अभ्यर्थियों ने किया UPSSSC ऑफिस का घेराव
वहीं आयोग ने सॉल्वर गैंग के सदस्यों पर पकड़ने के मकसद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) आधारित फेशियल रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया। इसी के तहत झांसी के परीक्षा केंद्र पर सॉल्वर गैंग के एक सदस्य को परीक्षा देने के दौरान गिरफ्तार किया गया।




















