#UPPET: परीक्षा देने जा रहे छात्रों के सामने आई भारी दिक्‍कतें, प्रियंका व वरुण गांधी ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना, देखें Video

एसएसएससी पीईटी
परीक्षार्थियों के साथ आम यात्री भी हुए परेशान।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के 75 जिलों में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित यूपी एसएसएससी पीईटी 2022 की परीक्षा देने के लिए छात्र-छात्राओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। ट्रेनों-बसों में भारी भीड़ देखने को मिली, जिसके चलते बड़ी संख्‍या में छात्रों की परीक्षा छूटने की बात सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर बस स्‍टैंड व रेलवे स्‍टेशन पर भारी भीड़ का विचलित करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।

एसी के कोच में जहां जनरल की तरह छात्र ठूंसे गए थे। वहीं कानपुर समेत कई रेलवे स्‍टेशन पर छात्र ट्रेन के गेट पर लटककर यात्रा करते देखे गए हैं। सोशल मीडिया पर आम लोग तो इसको देखते हुए सरकारी इंतजामों को कोस रहें हैं। वहीं भाजपा सांसद वरुण गांधी भी इसको लेकर सरकार से सवाल पूछने में पीछे नहीं हटे हैं। सांसद ने छात्रों को हुई परेशानी की कुछ तस्‍वीरें अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए इंतजामों पर तंज कसा है।

वरुण ने ट्विटर पर लिखा-‘यूपी बाढ़ की चपेट में हैं और 37 लाख से अधिक छात्र PET की परीक्षा देने निकले हैं। प्रश्‍न पत्र हल करने से बड़ी चुनौती सेंटर तक पहुंचना है। छात्रों की निरंतर मांग के बाद भी ना परीक्षा टाली गयी ना यातायात के पुख्ता इंतजाम किए गए। शायद ‘हवाई निरीक्षण’ से ‘जमीनी मुद्दे’नहीं दिखते।’ लोग वरूण के इस तंज को हाल में सीएम योगी द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किए गए हवाई सर्वेक्षण से जोड़कर देख रहे हैं।

इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्रेन से सफर करने का एक वीडियो ट्विट करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका ने कहा कि यूपीपीईटी परीक्षा में भारी अव्यवस्था के चलते छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, लेकिन भाजपा सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहाी। युवा विरोधी सरकार युवाओं से परीक्षा के लिए मोटी फीसें तो वसूलती है, लेकिन न नौकरी दे पाती है, न अव्यवस्था से मुक्ति।

यह भी पढ़ें- UP: पांच शहरों से दूसरे की जगह PET की परीक्षा देते मुंबई के टैक्‍स इंस्‍पेक्‍टर समेत चार सॉल्‍वर व पांच अन्‍य को STF ने दबोचा, फ्लाइट का टिकट बरामद, जानें किन तरीकों से हुआ सुरक्षा में सेंघ का सौदा

ट्रेनों-बसों में भारी भीड़ को लेकर छात्रों को हो रही दिक्‍कतों की तस्‍वीरें कल शाम से ही सोशल मीडिया पर साझा की जा रही हैं। ट्विटर और फेसबुक लोगों ने प्रतिक्रियाओं की बौछार कर दी है। इन प्रतिक्रिया में परीक्षार्थियों को उनके घरों से बहुत दूर दूसरे जिलों में परीक्षा केंद्र दिए जाने पर भी सवाल उठाए गए हैं।

एसएसएससी पीईटी

बता दें कि यूपी के 75 जिलों में आयोजित अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग की इस परीक्षा में करीब 37 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। दो दिन (15 और 16 अक्‍टूबर) तक चलने वाली यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है। वहीं कल से शाम से रेलवे स्‍टेशनों व बस स्‍टैंड पर उमड़े छात्रों के सैलाब के चलते कई शहरों में आम यात्रियों तक को ट्रेनका टिकट लेने के बाद भी अपनी सीट से वंचित होना पड़ा है।

यह भी पढ़ें- यूपी में ‘पेपर लीक वाली सरकार’ के परीक्षा तंत्र में भ्रष्टाचार चरम पर: प्रियंका गांधी

https://twitter.com/priyankagandhi/status/1581211948993380353?s=20&t=ZmIbrtUbg2Cxt9NI5C0mQA

https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1581137303753601024?s=20&t=ZmIbrtUbg2Cxt9NI5C0mQA

https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1581150071441092611?s=20&t=ZmIbrtUbg2Cxt9NI5C0mQA