मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार, 72 घंटे में लखनऊ समेत प्रदेशभर में होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

बारिश
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह बाढ़ के हालात हैं, तो कहीं उमस और गर्मी ने भी लोगों को परेशान कर रखा है। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर शनिवार को अपडेट जारी किया है। जिसके तहत लखनऊ समेत प्रदेशभर में आने वाले तीन दिन जमकर बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग ने जारी किया आरेंज अलर्ट, लखनऊ समेत UP के इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने जारी अपडेट में आने वाले 72 घंटों के अलर्ट में बताया कि आज और रविवार को तेज हवा चलने के साथ बारिश की संभावना है। साथ ही लखनऊ समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. सुनील पांडेय ने जानकारी दी कि पिछले लगभग एक हफ्ते से मौसमी मानसून ट्रफ के कारण मानसून गतिविधि (बारिश, आंधी) जारी रही है। कानपुर मंडल में बारिश ने निराश किया है। बंगाल की खाड़ी से आने वाले अधिक शक्तिशाली ट्रिगर दबे हुए हैं। अब बंगाल की खाड़ी में जल्द ही निम्‍न दबाव क्षेत्र बनने की प्रबल संभावना है।

इन जिलों में होगी बारिश

आने वाले तीन दिन जिन जिलों में जमकर बारिश हो सकती है, उनमें लखनऊ के अलावा सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, हरदोई खैरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़, कुशीनगर, जौनपुर, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, झांसी, महोबा व ललितपुर शामिल है।

यह भी पढ़ें- बारिश ने फिर खोली अयोध्‍या के विकास की पोल, रामपथ पर भरा पानी, सड़कें धंसी, मोहल्लों से लेकर सरकारी कार्यालय तक में जलभराव