आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सोमवार को पारंपरिक ढ़ग से ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया। ईद के मौके पर लखनऊ की प्रमुख मस्जिदों और ईदगाहों में भारी संख्या में लोग पहुंचे। टीले वाली मस्जिद, ऐशबाग ईदगाह, आसिफी मस्जिद (बड़ा इमामबाड़ा), अमीनाबाद ईदगाह, गोमतीनगर (उजरयांव) ईदगाह और अन्य प्रमुख जगहों पर हजारों की संख्या में लोग नमाज अदा करने पहुंचे, हालांकि ईदगाह में सबसे अधिक भीड़ देखी गई, जहां हजारों की संख्या में नमाजियों ने एक साथ सजदा किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अमन एवं शान्ति के लिए दुआ की।
लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह में नमाजियों को मरकजी चांद कमेटी के मौलाना खालिद रशीद फरंगी ने नमाज पढ़ाई। यहां की मस्जिदों में भी बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने पहुंचे। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारक बाद दी। इस दौरान यूपी के पर्व सीएम अखिलेश यादव, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और मंत्री दानिश आजाद भी ईदगाह में पहुंचे।
यह भी पढ़ें- लखनऊ-प्रयागराज समेत यूपी में दिखा चांद, कल मनाई जाएगी ईद
वहीं राजधानी लखनऊ के अलावा संभल, अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, कौशांबी, रामपुर, अमेठी, हरदोई अलीगढ़, झांसी, गोंडा समेत प्रदेश के सभी जिलों की मस्जिदों और ईदगाहों में सोमवार को भारी सुरक्षा के बीच ईद की नमाज अदा की गयी।