लखनऊ समेत यूपी के ज्यादातर जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी

बारिश का अलर्ट
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ समेत यूपी के ज्यादातर जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और कुछ जगहों पर भारी बारिश और कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश में यह सिलसिला अगले 48 घंटे तक चलता रहेगा। वहीं ऐसे में कुछ इलाकों में तेज हवा चलने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार के अनुसार मानसून ट्रफ समुद्र तल से जैसलमेर, अजमेर, ग्वालियर, चुर्क, बालासोर से होकर गुजर रही है। यहां से दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जा रही है जो कि समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक फैली हुई है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बारिश से सड़क से लेकर विधानसभा समेत सरकारी कार्यालय में भरा पानी, नगर निगम की छत हुई लीक

इसकी वजह से प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में 48 घंटे तक कई स्थानों पर भारी बारिश तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना बन रही है। अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में बड़ा परिवर्तन नहीं होगा।

इन जिलों में होगी बारिश

प्रदेश के कुछ जिले जैसे बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर और इसके आस-पास के इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

साथ ही मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर जनपद में मुसलाधार बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग ने जारी किया लखनऊ समेत 40 जिलों में भारी बारिश व वज्रपात का अलर्ट