यूपी में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में हो रही बारिश, ओले गिरने का अलर्ट जारी

तेज बारिश
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है। इस बदलाव का असर बुंदेलखंड के जिलों पर ज्यादा दिखना शुरू हो गया है। यहां कानपुर, जालौन, बांदा के अलावा बुंदेलखंड के कई जिलों में भोर से ही रिमझिम बारिश हो रही है। पूर्वी यूपी के कुछ जिलों को छोड़ दें तो बाकी प्रदेश के सभी हिस्से में बादलों का जमावड़ा है, जबकि अगले 24 घंटे के दौरान लखनऊ और आसपास के जिलों में बारिश और ओले गिर सकते हैं।

बुंदेलखंड और ब्रज क्षेत्र के जिलों में घनी बदली छाई हुई है। वहीं ललितपुर में भोर से ही रिमझिम बारिश का सिलसिला चल रहा है। राजधानी लखनऊ में सुबह हल्की धूप निकली, लेकिन थोड़ी देर बाद बादलों ने आसमान में अपना डेरा डाल लिया।

यह भी पढ़ें- हो जाइये तैयार UP में बारिश के बाद और बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भी आज बारिश की संभावना है। इसका असर शाम ढलते-ढलते रुहेलखंड और अवध के जिलों पर भी देखने को मिल सकता है। इस दौरान बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना जाहिर की गई है।

बादलों के जमावड़े से तापमान में थोड़ा उछाल आया है। दिन और रात, दोनों के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, 29 दिसंबर के बाद मौसम में सुधार आएगा, हालांकि बारिश के कारण वातावरण में नमी बढ़ने से घना कोहरा भी शुरू हो जाएगा। तराई और पश्चिमी यूपी के जिलों में कोहरे का असर सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा। जाहिर है नए साल की शुरुआत घने कोहरे से ही होगी। सात जनवरी के आस-पास फिर से मौसम में बदलाव आएगा और हल्की बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें- बढ़ती ठंड के साथ खराब होने लगी लखनऊ की हवा, मौसम विभाग का अनुमान, एक हफ्ते तक साफ रहेगा मौसम