लखनऊ सीट पर सपा ने आशुतोष वर्मा को भी चुनावी मैदान में उतारा

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए यूपी की लखनऊ सीट से समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को  आशुतोष वर्मा का नामांकन दाखिल कर दिया है, जबकि इस सीट पर सपा के आधिकारिक उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं। दरअसल सपा के पूर्व घोषित प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा के दाखिल किए गए नामांकन में कुछ सरकारी प्रपत्र व विभागीय एनओसी मिलने में आ रही अड़चन को देखते हुए सपा ने सेफ साइड रखते हुए ये दाव खेला है।

आज लखनऊ सीट पर नामांकन की अंतिम तारीख है, जिसे देखते हुए सपा ने रविदास मेहरोत्रा का पर्चा खारिज होने की स्थिति में दूसरे विकल्प के तौर पर डॉ आशुतोष वर्मा को मैदान में उतारा है। ऐसे में ये देखना होगा कि लखनऊ सीट पर सपा का असली उम्मीदवार कौन होगा।

यह भी पढ़ें- लखनऊ लोकसभा सीट से सपा ने रविदास मेहरोत्रा को बनाया प्रत्याशी

बता दें कि लखनऊ सीट पर भाजपा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है, राजनाथ सिंह के नामांकन के दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे थे। इस दौरान भाजपा ने रोड शो भी निकाला था जिसमें हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे थे। लखनऊ सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा।

यह भी पढ़ें- सपा ने जारी की सात उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, जानें किसे मिला कहां से टिकट