लखनऊ–वाराणसी इंटरसिटी दो अप्रैल तक निरस्त, बदले रूट से चलेगी लखनऊ छपरा एक्सप्रेस

ट्रेन
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। लखनऊ और वाराणसी के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को दो अप्रैल तक निरस्त कर दिया गया है। वहीं, जनता एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। ऐसा अमेठी, मिसरौली और अंतु स्टेशन पर होने वाले नॉन इंटरलॉकिंग काम को देखते हुए किया गया है।

ट्रेन नंबर 14203/04 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस 27 मार्च से दो अप्रैल तक निरस्त रहेगी। वहीं, 14219/20 वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी 28 मार्च से दो अप्रेल तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा, भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस (12183) तीन दिन 27 मार्च, 29 मार्च और एक अप्रैल को रायबरेली में शॉर्ट टर्मिनेट होगी, जबकि प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस 28 मार्च, 30 मार्च और दो अप्रैल को रायबरेली से चलेगी। रायबरेली और प्रतापगढ़ के बीच कोई ट्रेन नहीं चलेगी।

राजधानी लखनऊ से चलकर छपरा को जाने वाली लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस दो अप्रैल तक बदले रूट से चलेगी। इसे वाया औड़िहार, मऊ, फेफना चलाया जाएगा। वहीं, जनता एक्सप्रेस के भी रूट में बदलाव किया गया है। यह ट्रेन अब 27 मार्च से दो अप्रैल तक फाफामऊ, ऊंचाहार और रायबरेली के रास्ते चलेगी।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के चलते रेलवे का बड़ा फैसला, 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनें कैंसिल

आनंदविहार-मऊ एक्सप्रेस 27 मार्च और एक अप्रैल को औड़िहार होते हुए चलेगी। अभी तक यह वाया लखनऊ चलती थी। छपरा-सूरत एक्सप्रेस 30 अप्रैल को वाया भटनी, औड़िहार चलेगी। वहीं पटना से जम्मूतवी के बीच चलने वाली अर्चना एक्सप्रेस 29 मार्च और दो अप्रैल को वाया वाराणसी, अयोध्या छावनी और लखनऊ होते हुए जायेगी।

यह भी पढ़ें- विभूति खंड में ट्रेन से कटकर प्रेमी युगल ने दी जान, मई में होनी थी युवती की शादी