’24 घंटे में लखनऊ के कई स्कूल व सरकारी इमारतों को बम से उड़ा देंगे’, LULU मॉल में धमकी भरा लेटर मिलने से हड़कंप

लुलु मॉल

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चर्चित लूलू मॉल में सोमवार को एक संदिग्ध लेटर मिलने से हड़कंप मच गया। इस लेटर में स्कूलों और सरकारी इमारतों को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है। जिसके बाद माॅल आथाॅरिटी ने
इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व बम और डॉग स्क्वॉड ने जांच शुरू की। साथ ही जगह-जगह चेकिंग अभियान व भीड़भाड़ वाली जगहों पर विशेष निगरानी बढ़ा दी गई।

मिली जानकारी के मुताबिक धमकी भरा लेटर सोमवार दोपहर करीब तीन बजे बाथरूम सफाई के दौरान एक कर्मचारियों को मिला। जिसने पढ़ा तो वह वह घबरा गया और इसकी जानकारी लुलु मॉल के सिक्योरिटी इंचार्ज को दी। मॉल प्रबंधन ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई और बम व डॉग स्क्वॉड के साथ स्थानीय पुलिस ने मॉल के चप्पे-चप्पे की जांच की।

मॉल में मिले लेटर में चार लाइन लिखकर धमकी दी गई है। जिसमें लिखा गया है कि 24 घंटे के भीतर लखनऊ के कई स्कूलों, सरकारी इमारतों और प्रमुख भवनों को बम से उड़ा दिया जाएगा। लेटर में किसी व्यक्ति या संगठन का नाम नहीं लिखा है। पुलिस लेटर की जांच करने के साथ ही मॉल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें- हैदराबाद-बहरीन फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

इस संबंध में अपर पुलिस उपायुक्त मध्य जितेंद्र दुबे ने मीडिया को बताया कि लेटर में लखनऊ की कई प्रतिष्ठित इमारतों और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद हजरतगंज, विधानसभा समेत कई जगहों पर डाग स्क्वॉड, बीडीएस के साथ पुलिस टीम चेकिंग कर रही है। गाड़ियों सहित संदिग्ध लोगों और चीजों को चेक किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, आधे रास्ते से मुंबई लौटा प्लेन