आरयू संवाददाता, गोंडा। पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-मनकापुर रेल प्रखंड पर बरुवाचक स्टेशन के पास रविवार को एक मालगाड़ी का वैगन बेपटरी हो गया। वैगन के पटरी से उतरने के कारण इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन भी बाधित हो गया है। यह घटना उस समय हुई जब नीलगाय का एक झुंड मालगाड़ी की चपेट में आ गया। इसके चलते चार नीलगाय की भी मौत हो गयी है। मालगाड़ी चालक से सूचना पाकर मौके पर पहुंची राहत व बचाव टीम ने काम शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें- रेलवे की बड़ी लापरवाही, मुंबई से गोरखपुर के लिए निकली ट्रेन पहुंच गई ओडिशा, भड़के यात्री
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वीसीएन मालगाड़ी बरुवाचक से गोण्डा की तरफ जा रही थी कि किलोमीटर संख्या 650 के पास नीलगायों का एक झुंड ट्रैक को पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। नीलगाय के चक्के में फंस जाने से वैगन पटरी से नीचे उतर गया और घसीटते हुए किलोमीटर संख्या 653 तक पहुंच गया। जिसके बाद से इस लाइन पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया है।
यह भी पढ़ें- सीतापुर में हादसे का शिकार हुई मालगाड़ी, एक के उपर एक चढ़े डिब्बे
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची आलाधिकारियों सहित टीम ने जांच कर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। इस संबंध में एरिया मैनेजर मनीष कुमार ने बताया कि रेलकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और शीघ्र ही ट्रेनों का संचालन बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पशुओं की मौत की सूचना है, लेकिन संख्या की पुष्टि अभी नहीं हुई है। वहीं ग्रामीणों के अनुसार दुर्घटना में चार से ज्यादा नीलगायों की मौत हो गयी है।