अब मध्य प्रदेश में आया भूकंप, डरकर घरों से निकले लोग

आया भूकंप

आरयू वेब टीम। देश-विदेश में रह-रहकर आ रहे भूकंप ने सबकी चिंता बढ़ा रखी है। इस क्रम में मध्य प्रदेश के खंडवा में आए भूकंप से दहशत फैल गई है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों व दफ्तरों से बाहर आ गए, हालांकि इस दौरान किसी भी जनहानि की कोई खबर नहीं है।

नेशनल सेंटर पर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, खंडवा में शुक्रवार (21 जून) की सुबह लगभग नौ बजकर चार मिनट के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र जमीन की गहराई में लगभग दस किलोमीटर अंदर था। इसकी जानकारी एनसीएस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की।

यह भी पढ़ें- हिमाचल में भूकंप से धरती थर्राई, घरों से बाहर भागे लोग

वहीं शहर के नागचून रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, एलआईजी, कीर्ति नगर, नवकार नगर, गुलमोहर कॉलोनी ,आनंद नगर, माता चौक, इमलीपुरा, हातमपुरा, सिंघाड़ तलाई, छैगांवमाखन आदि जगह से लोगों ने इसकी पुष्टि की। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि भूकंप से उनके मकान की दीवार में दरार आ गई है।

यह भी पढ़ें- भूकंप के झटके से हिली सोनभद्र की धरती, घरों से बाहर भागे लोग