अब कोयले से भरी मालगाड़ी के चार डिब्बे पलटे

मालगाड़ी

आरयू वेब टीम। देश में रेल दुर्घटनाओं के होने का क्रम टूटने का नाम नहीं ले रहा है। इस क्रम में अबमध्य प्रदेश के शहडोल में गुरुवार को मालगाड़ी  के चार डिब्बे स्टेशन से लगे यार्ड पर पलट गए, जिससे दूसरी ट्रैक पर खड़ी एक मालगाड़ी भी प्रभावित हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंचे और घटना का जायजा लिया। पटरी से पलटे हुए डिब्बों को हटाने का काम शुरू किया। हांलाकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन रेलवे का करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान है।

जानकारी के अनुसार, एक मालगाड़ी सूरजपुर छत्तीसगढ़ से कोयला लोडकर राजस्थान जा रही थी। कोयले से भरी मालगाड़ी जैसे ही शहडोल स्टेशन से लगे यार्ड पर पहुंची तो उसके चार डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। यह दुर्घटना गुरुवार की सुबह छह बजकर 40 मिनट की बताई गई है। जैसे ही मालगाड़ी के डिब्बे पलटे उसके पश्चात ही रेलवे का सायरन कई बार बजा।

यह भी पढ़ें- वाराणसी कैंट स्टेशन पर सीमेंट लदी मालगाड़ी के सात वैगन बेपटरी, मचा हड़कंप

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यार्ड लाइन दस पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे हैं, जिस कारण ट्रेनों के आवागमन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। ट्रेनों का आवागमन यथावत जारी है। यात्री ट्रेनों में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि मेन लाइन से हटकर यार्ड में दुर्घटना घटी है। यार्ड में रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें- अब पश्चिम बंगाल में हुआ भीषण ट्रेन हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, 15 यात्रियों की मौत, दर्जनों घायल