दाहोद में मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेल यातायात बाधित, कई ट्रेनों का बदला रूट

मालगाड़ी पटरी से उतरी

आरयू वेब टीम। गुजरात के दाहोद जिले के मंगल महुदी रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। दुर्घटना  की वजह से पटरियों और बिजली की लाइनों को काफी नुकसान पहुंचा है, जिसके बाद से व्यवस्था बहाल करने के लिए रेलवे और प्रशासन की टीमें जुट गईं। गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई।

मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात दाहोद के मंगल महुदी रेलवे स्टेशन के करीब एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने से कई जगहों पर रेल यातायात बाधित हो गया है। इसके कारण रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया है। वेस्टर्न रेलवे के डीआरएम- मुंबई सेंट्रल ने एक ट्वीट करके कहा है कि रतलाम मंडल में एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने से कई ट्रेनें डायवर्ट रूट पर चलेंगी।

यह भी पढ़ें- बंगाल में भीषण रेल हादसा, बीकानेर-गुवाहाटी एक्‍सप्रेस की कई बोगियां पलटीं, चार यात्रियों की मौत, 50 से अधिक घायल

रेलवे ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है। मुंबई रेलवे के डीआरएम ने ट्विटर पर उन रेलगाड़ियों के नंबर भी दिए हैं, जिनका रूट बदला गया है। इसी तरह डीआरएम कोटा ने भी एक ट्वीट में जानकारी दी है।

पश्चिम रेलवे में रतलाम-गोधरा सेक्शन में मंगल महुदी (एमएएम)-लिमखेड़ा (एलएमके) के बीच एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण कई ट्रेनें डायवर्ट रूट पर चलाई जाएंगी। उन्होंने भी उन ट्रेनों का नाम बताया है, जिनका रूट डायवर्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें- बिहार: चलती ट्रेन में आग लगने से यात्रियों में मचा हड़कंप