मध्य यूपी व बुन्देलखण्ड में बरसने लगी आग, फिलहाल राहत के आसार नहीं

लू की चेतावनी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। गर्मी लगातार अपने तेवर सख्त करती जा रही है, जिससे मध्य यूपी और बुंदेलखंड में आग बरस रही है। हालांकि चलीं दक्षिण पश्चिमी हवाओं ने थोड़ा तापमान तो गिराया, लेकिन गर्मी की शिद्दत पर कोई असर नहीं पड़ा। मौसम विभाग का मानना है कि हीट वेव फिलहाल लगातार बनी रहेगी। मार्च में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बाद अप्रैल में भी गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है।

दरअसल मार्च में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बाद अप्रैल में भी राहत की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है। जिन दक्षिण पश्चिमी हवाओं की संभावना पहले थी वह देर से चली हैं। इससे भले ही एक से दो डिग्री तापमान में कमी आई, लेकिन गर्मी का अहसास बढ़ गया। इसकी वजह नमी का प्रतिशत बढ़ना रहा। ऐसी स्थितियों में शुष्क गर्मी से ज्यादा नमी भरी गर्मी परेशान करती है।

जबकि दिन के तापमान में तो मामूली कमी हुई, लेकिन रात का पारा चढ़ गया। आसमान पर हल्के बादलों के चलते रात के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। अगले 48 घंटों के बाद इसमें तेजी से बदलाव आएगा।

यह भी पढ़ें- UP: मार्च में ही सितम ढा रही गर्मी, नहीं दिख रहे राहत के आसार, मौसम विशेषज्ञों ने बताई वजह

वहीं सीएसए के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने मीडिया को बताया कि हीट वेव के चलते किसानों को पीक समय में खेतों में न रहने के लिए कहा गया है। फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। नमी जरूर बढ़ी हुई है जिससे गर्मी का अहसास बढ़ गया है। आगे अधिकतम तापमान में भी वृद्धि होगी।

यह भी पढ़ें- UP में भीषण गर्मी का अलर्ट, प्रदेश में 30 मार्च से दिखेगा हीट वेव का असर