UP में भीषण गर्मी का अलर्ट, प्रदेश में 30 मार्च से दिखेगा हीट वेव का असर

हीट वेव
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। जैसे-जैसे मार्च का महीना खत्म हो रहा है यूपी में गर्मी अपने तेवर सख्त करती जा रही है। भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। मौसम विभाग ने 30 मार्च से हीट वेव चलने का भी अलर्ट जारी किया है, जबकि सप्‍ताह भर में पारा 40 डिग्री के पार पहुंचने का अनुमान है, जबकि शनिवार को वाराणसी प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा। यहां का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, 28 मार्च तक लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर और मेरठ में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इस बीच प्रदेश में बारिश की कोई भी संभावना नहीं दिखाई दे रही है। लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि आज से सूबे में मौसम तेजी से करवट लेगा। तापमान में वृद्धि होने से गर्मी और बढ़ जाएगी। अप्रैल के पहले हफ्ते से करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। साथ ही जेपी गुप्ता ने बताया कि इन दिनों उत्तर-पश्चिमी गर्म हवाएं चल रही हैं, जो पाकिस्तान से राजस्थान होते हुए उत्तर प्रदेश में दाखिल होती हैं। इन गर्म हवाओं के चलते ही लगातार झांसी समेत बुंदेलखंड का तापमान बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन से चार दिनों में पारा 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग की भविष्यवाणी, इस बार गंगा के मैदानी क्षेत्रों में सामान्य से कम पड़ेगी गर्मी, इन राज्यों में चढ़ेगा पारा

प्रदेश में इन दिनों मौसम का हाल ये है कि सूरज की पहली किरण के साथ ही नमी का असर खत्म होने लगता है। फिर जैसे-जैसे दिन बढ़ता है, तपन और गर्म हवाओं का सितम लोगों पर होने लगता है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान में बहुत ज्‍यादा उतार-चढ़ाव की उम्मीद नहीं है।

यह भी पढ़ें- UP: मार्च में ही सितम ढा रही गर्मी, नहीं दिख रहे राहत के आसार, मौसम विशेषज्ञों ने बताई वजह