आरयू वेब टीम। आश्रम वेबसीरीज की शूटिंग के दौरान बजरंग दल द्वारा तोड़फोड़ की घटना के बाद सोमवार को अब मध्य प्रदेश सरकार ने सख्त तेवर दिखाए हैं। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि किसी भी फिल्म की शूटिंग तभी होगी जब प्रशासन को उसकी स्टोरी दिखाई जाएगी। आपत्तिजनक दृश्य और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने वाली स्टोरी के दृश्यों को प्रशासन की अनुमति के बाद ही शूट किया जा सकेगा। वहीं, लेस्बियन के करवाचौथ मनाए जाने के डाबर कंपनी के विज्ञापन को भी गृह मंत्री ने आपत्तिजनक माना है और डीजीपी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
आश्रम शूटिंग के विरोध के बाद गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने फिल्म व विज्ञापन बनाने वालों को आड़े हाथों लिया। गृह मंत्री ने कहा कि केवल हिंदू धर्म के लोगों की ही धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले दृश्य फिल्माये जाते हैं या आपत्तिजनक दृश्य की तस्वीरें ली जाती हैं। उन्होंने चेलैंज किया कि ऐसा करने वाले किसी दूसरे धर्म की भावनाओं को आघात पहुंचाने वाले दृश्य लेकर दिखाएं या उनकी भावनाओं को चोट पहुंचाने वाले सीन फिल्मा कर दिखाएं।
गृह मंत्री मिश्रा ने आश्रम शूटिंग के दौरान रविवार को जो हुआ उसे गलत बताया। उस पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों की गिरफ्तारी की है। उन्होंने आश्रम नाम पर की जा रही आपत्ति का समर्थन किया है और चैलेंज किया कि किसी दूसरे का नाम रखकर दिखाएं। साथ ही मिश्रा ने प्रकाश झा से सवाल किया है कि आप जो गलती कर रहे हो, आप पर क्या करें, विचार तो करें।
यह भी पढ़ें- तांडव वेब सीरीज विवाद: अमेजन प्राइम की हेड अपर्णा पुरोहित पहुंचीं लखनऊ, हजरतगंज में दर्ज कराया बयान
गौरतलब है कि आश्रम वेबसीरीज में फिल्माये जा रहे सीन में हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचने के आरोप लगाते हुए ही बजरंग दल ने रविवार को हंगामा किया था। मशहूर फिल्म निर्माता व निर्देशक प्रकाश झा की चर्चित वेबसीरीज आश्रम की तीसरी श्रृंखला की भोपाल में पिछले सप्ताह से शूटिंग चल रही है। रविवार को पुरानी जेल पर शूटिंग के दौरान बजरंग दल ने आपत्ति जताने के लिए जमकर हंगामा मचाया और झा के साथ धक्कामुक्की करते हुए स्याही फेंकी गई। शूटिंग की टीम व उनके वाहनों में तोड़फोड़ की गई थी।