महीने के पहले दिन ही जनता को बड़ा झटका, फिर बढ़े 25 रुपये घरेलु तो 75 रुपये कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम

गैस सिलेंडर हजार के पार

आरयू वेब टीम। महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को महीने के पहले दिन ही बड़ा झटका लगा है। सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए की बढ़ोतरी की है। वहीं, 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 75 रुपए का इजाफा हुआ है।

अब दिल्ली में 14.2 किग्रा का एलपीजी सिलेंडर 884.5 रुपए हो गया है, जबकि इससे पहले यह 859.50 रुपए मिल रहा था। बता दें कि इससे पहले 18 अगस्त को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। दिल्ली में रसोई गैस की कीमत 834.50 रुपए से बढ़कर 859.50 रुपए हो गई थी। 15 दिन में ही गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो चुका है।

यह भी पढ़ें- फिर बढ़े रसोई गैस के दाम, जानिए लखनऊ समेत इन शहरों में कितना महंगा मिलेगा सिलेंडर

दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर का दाम 859.50 रुपए से बढ़कर 884.50 रुपए हो गया। कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर का दाम अब 911 रुपए हो गया 875.50 की बजाय 900.5 रुपए चुकाना पड़ेगा। वहीं दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 1693 रुपए है। कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 1,772 रुपए, मुंबई में 1,649 रुपए और चेन्नई में 1,831 रुपए प्रति सिलेंडर है।

बता दें कि सरकारी तेल कंपनियां हर महीने के पहले दिन गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव करती हैं। साल 2021 की शुरुआत में यानी जनवरी में दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपए थी, जो अब बढ़ते-बढ़ते 884.50 रुपए की हो गई है। इस तरह नौ महीने में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में अभी तक 190.50 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- आम आदमी की जेब पर बढ़ा बोझ, आज से LPG सिलेंडर हुआ 25 रुपये और महंगा, कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में भी भारी उछाल