आम जनता का खाना पकाना हुआ और महंगा, हजार के पार मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

गैस सिलेंडर हजार के पार

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी समते देश भर में एक बार घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा हुआ। आज यानि शनिवार से एक बार फिर खाना पकाना और महंगा हो गया। सात मई यानि शनिवार को घरेलू एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये और महंगा हो गया है। अब तक 14.2 किलो के आगरा मंडल में घरेलू सिलेंडर की कीमत 962.50 रुपये से कीमत बढ़कर 1012.50 रुपये हो गई है।

वहीं लखनऊ-कानपुर मंडल में ये दाम 987.5 से बढ़कर 1037.5 हो गए। घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़ने से सीधा लोगों के बजट पर असर पड़ा। वहीं, एक मई को व्यावसायिक सिलिंडर की कीमत में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन अब 19 किलोग्राम के व्यावसायिक सिलिंडर की कीमत में नाम मात्र दस रुपये की कमी की गयी है। यह 2398 रुपये की जगह अब 2388 रुपये मिलेगा।

ऑल इंडियन गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स के अध्यक्ष विपुल पुरोहित ने बताया कि 14.2 किलो के घरेलू सिलिंडर की कीमत बढ़ने पर अब यह 1012.50 रुपये का मिलेगा। 19 किलो के व्यावसायिक सिलिंडर की कीमत में दस रुपये की कटौती की गई है, हालांकि व्यावसायिक सिलिंडर पर एक फरवरी से एक मई तक करीब 450 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी थी। तीन महीने बाद अब दस रुपये की मामूली राहत मिली है। आगे भी घरेलू सिलेंडर के दामों में राहत की कोई आशंका नहीं है।

वहीं सिलेंडर की कीमत हर शहर और मंडल में अलग-अलग है। लखनऊ-कानपुर मंडल में 14.2 किलोग्राम का घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर 1037.5 रुपये का हो गया है। आगरा मंडल में 1012.5 रुपए हो गई। दिल्ली में 999.50, पटना में 14.2 किलोग्राम घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1089.5 रुपये का हो गया है। वहीं, पंजाब में इसकी कीमत 1035 रुपये हो गई है।

यह भी पढ़ें- महीने के पहले दिन जनता की जेब पर महंगाई की मार, आज से और महंगा हो गया गैस सिलेंडर

गौरतलब है कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। 22 मार्च को, सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर में 50 रुपए की वृद्धि हुई। वहीं सिलेंडर के दाम के साथ-साथ बिजली, सब्जियां और दूध समेत तमाम चीजों में एकदम से महंगाई बढ़ गई।

यह भी पढ़ें- बड़ा झटका: अब कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर ने मारी 250 रुपये ऊंची छलांग