महंगाई का तगड़ा झटका! महीने के पहले ही दिन 73.5 रुपए महंगा हुआ गैस सिलेंडर

महंगाई का तगड़ा झटका

आरयू वेब टीम। रविवार को लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है। पेट्रोल-डीजल के दाम में आग लगने के बाद रसोई गैस के दाम ने भी आम आदमी को बड़ा झटका दिया है। यानी अगस्त महीने में आम आदमी को चौतरफा महंगाई की मार पड़ने वाली है। महीने के पहले ही दिन एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी की गई है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) ने 19 किग्रा के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 73.5 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है।

इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम बढ़कर 1623 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने से भी खाने-पीने का सामान महंगा होगा। सरकारी तेल कंपनियों ने 19 किग्रा के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की है। इसके तहत सबसे ज्यादा बढ़ोतरी चेन्नई में 73.50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें- LPG ग्राहकों को फिर बड़ा झटका, गैस सिलेंडर के दाम में हुई भारी वृद्धि

जबकि कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 72.50 रुपये बढ़कर 1629 रुपये और मुंबई में 72.50 रुपये बढ़कर 1579.50 रुपये हो गए हैं। वहीं चेन्नई में 73.50 रुपये बढ़कर 1761 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया है। यानी जुलाई महीने में गैसे सिलेंडर के दाम हैं वही अगस्त महीने में रहेंगे। 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमतें पिछले महीने वाली चलेंगी। जुलाई महीने में तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 25.50 प्रति सिलेंडर बढ़ोतरी हुई थी।

देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम 834.50 रुपये हैं, वहीं, मुंबई में 834.50 रुपये, कोलकाता में गैस सिलेंडर का भाव 861 रुपये और चेन्नई में 850.50 रुपये प्रति सिलेंडर है।

यह भी पढ़ें- आम आदमी की जेब पर बढ़ा बोझ, आज से LPG सिलेंडर हुआ 25 रुपये और महंगा, कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में भी भारी उछाल