महाराष्ट्र के चंद्रपुर से कांग्रेस के एकमात्र सांसद बालू धानोरकर का निधन

बालू धानोरकर

आरयू वेब टीम। 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद चंद्रपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर महाराष्ट्र से अकेले जीत दर्ज करने वाले सांसद बालू धानोरकर का बीमारी के चलते मंगलवार को निधन हो गया है। 48 साल के बालू धानोरकर की तबियत खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल के भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार की सुबह उनका निधन हो गया। निधन की खबर से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई।

धानोरकर का पार्थिव शरीर आज दिल्ली से नागपुर और फिर दोपहर में वरोर ले जाया गया, कल 31 मई को पूर्वान्‍ह 11 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। चंद्रपुर का भद्रावती धानोरकर का गांव था। सांसद बालू ने अपना राजनीतिक सफर पहले शिवसेना के शाखा प्रमुख फिर तहसील प्रमुख बाद में जिला प्रमुख के तौर पर तय किया।

बालू धानोरकर ने वरोरा-भद्रावती विधानसभा चुनाव क्षेत्र से शिवसेना के टिकट पर 2009 का विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन कम वोटों से उनकी हार हुई। 2014 में फिर से उन्होंने शिवसेना का टिकट पाया और वो विधायक बने। 2019 में बालू को कांग्रेस पार्टी से लोकसभा का टिकट मिला और वो अपनी जनसंपर्क और कार्यकर्ताओ के दम पर चुनाव जीते।

प्यार भी पढ़ें- प. बंगाल में लगा कांग्रेस को झटका, विधायक बायरन बिस्वास TMC में शामिल

बालू कांग्रेस के महाराष्ट्र से एकमात्र सांसद थे 26 मई को सांसद बालू धानोरकर को किडनी स्टोन के चलते नागपुर के अस्पताल में ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया था, लेकिन तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था। इससे पहले धानोरकर के पिता नारायण धानोरकर का निधन नागपुर में शनिवार शाम को हो गया था और वह रविवार को अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे।

यह भी पढ़ें- तीन बार के भाजपा सांसद रतन लाल कटारिया का निधन