महाराष्ट्र में MVA गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, जानें किसको मिली कितनी सीटें

महाविकास अघाड़ी

आरयू वेब टीम। लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है ऐसे में तमाम पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने में जुटी हैं। इसी बीच महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात बन गई है। संजय राउत ने इस बात का ऐलान किया है कि पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग पर बात फाइनल हो गई है।

उन्होंने बताया कि उद्धव ठाकरे गुट 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। वहीं कांग्रेस के हिस्से में 17 सीट आई है,  जबकि शरद पवार की एनसीपी कुल दस सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दरअसल सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल से शुरू होगा। मतों की गिनती चार जून को होगी।

यह भी पढ़ें- भाजपा को झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल

चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा करते हुए बताया था कि लगभग 29.7 करोड़ पात्र मतदाताओं ने 2019 के लोकसभा चुनावों में मतदान नहीं किया था। पिछले लोकसभा चुनाव में जिन 50 सीटों पर सबसे कम मतदान हुआ था, उनमें से 17 सीटें महानगरों या बड़े शहरों की थीं।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, 25 गारंटी, पांच न्याय व देश के 30 लाख युवाओं को नौकरी देने का ऐलान, जानें मेनिफस्टो की खास बातें