आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता मोटर रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान योगी ने कहा कि सड़क सुरक्षा आज एक चुनौती है। सड़क नियमों के बारे में जागरूकता का अभाव सड़कों पर चल रहे लोगों को असमय ही काल के गाल में पहुंचा देता है।
यह भी पढ़ें- योगी की हरी झंडी के बाद केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए 12 ट्रक राहत सामग्री रवाना
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रैली महात्मा गांधी या देश के स्वाधीनता आंदोलन से जुड़े स्थलों से होते हुए जागरूकता संदेश लेकर म्यांमार की राजधानी यंगून 24 फरवरी को पहुंचेगी। सड़क नियमों के बारे में जागरूकता का अभाव सैकड़ों लोगों को असमय ही काल के गाल में पहुंचा देता है। यह एक अंतर्राष्ट्रीय मोटरकार रैली है, जो भारत, बांग्लादेश और म्यांमार, तीनों देशों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संचार करेगी।
यह भी पढ़ें- योगी की हरी झंडी के बाद दौड़ी 100 PRV, ये होगा फायदा
साथ ही कहा कि सड़क सुरक्षा से जुड़ी एक महत्वपूर्ण पहल राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, परिवहन विभाग और कलिंग मोटर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा की जा रही है। इन्होंने 20 दिवसीय मोटर कार जागरूकता रैली के संचालन की जिम्मेदारी उठाई है।