आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। केरल में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास से राहत सामग्री से भरे 12 ट्रकों को हरी झंडी दिखाई, जिसके बाद ट्रक केरल के लिए रवाना हो गया।
इस अवसर पर योगी ने कहा कि मुसीबत की इस घड़ी में हम सभी लोग केरल के साथ हैं। केरल की हर संभव मदद करके हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के सपने को पूरा करने में सहयोग करेंगे। इस दौरान राहत सामग्री के साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से केरल को 15 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि भी भेजी गई।
यह भी पढ़ें बाढ़ प्रभावित केरल को सीएम योगी ने की 15 करोड़ देने की घोषणा
यह राहत सामग्री वायुसेना के विमान आईएल-76 से कोच्चि भेजी जाएगी, जिसमें प्रथम चरण में राहत सामग्री के रूप में पेयजल, फ्रूट जूस, बिस्किट, रस्क पैकेट, ओआरएस तथा ड्राई फ्रूट भेजा जाना है।
इसमें चार टन फूड पैकेट किनले ग्रुप ने उपलब्ध कराया है, जबकि लखनऊ व्यापार मंडल ने पांच टन पानी की बोतल, चार टन बिस्किट व रस्क पैकेट, एमरून फूड्स और बाराबंकी ने 12 टन पीने का पानी, दो टन रस्क पैकेट व एक टन मोमबत्ती, वृंदावन बाटलर्स बाराबंकी ने तीन टन फूड पैकेट, दो टन पीने का पानी तथा बिरला सीमेंट रायबरेली ने तीन टन फूड पैकेट व डीएम रायबरेली ने एक ट्रक राहत सामग्री उपलब्ध कराई है।
यह भी पढ़ें बाढ़ग्रस्त केरल को 500 करोड़ रूपये की अंतरिम राहत देने का प्रधानमंत्री ने किया ऐलान
बता दें कि केरल में आयीं बाढ़ ने इन दिनों वहां भारी तबाही मचायी है। हर ओर जल प्रलय जैसे हालात हैं। इस आपदा के चलते जहां अब तक तीन सौ से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं लाखों लोग बेघर हो चुके हैं। इस आपदा की घड़ी में केंद्र सरकार के अलावा कई प्रदेशों की सरकारें भी केरल की सहायता के लिए आगे आयीं हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ पीड़ितों के प्रति सहानभूति जताते हुए बाढ़ पीड़ितों के लिए 15 करोड़ रुपये व अन्य राहत सामग्री देने की घोषणा की थी।