बदायूं के महिला जिला अस्पताल में 50 दिन में 32 बच्चों की मौत

बदायूं
बदायूं जिला अस्पताल।

आरयू संवाददाता, बदायूं। उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। प्रदेश के बदायूं जिले में 32 बच्चों की मौत हो गई है। बदायूं के जिला महिला अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में पिछले 50 दिनों में 32 बच्चों की मौत हो चुकी है।

मामले के सामने आने के बाद बदायूं जिला समेत पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। बदायूं के चीफ मेडिकल अफसर मनजीत सिंह ने कहा, ‘जो बच्चे एसएनसीयू में भर्ती थे, वे गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और उनके बचने के चांस बहुत कम थे।

यह भी पढ़ें- अब BRD में आग लगने से मचा हड़कंप

गौरतलब है कि बरसात के मौसम में बदायूं में बुखार के साथ अब डायरिया ने भी प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। शनिवार को ब्लाक दहगवां के बस्तोई गांव में डायरिया की चपेट में आकर एक भाई-बहन की मौत हो गई। इसके साथ ही गांव के अन्य बच्चे की भी डायरिया के कारण मौत हो गई है। गांव के धर्मवीर के बेटे कुलदीप (03) की शुक्रवार को अचानक हालत बिगड़ी थी। उसे उल्टी व दस्त होने लगे।

परिवार के लोग कादराबाद गांव में एक निजी चिकित्सक के पास ले गए। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को उनकी बेटी आशा (10) की भी उल्टी-दस्त के दौरान मौत हो गई। इसी परिवार के राजेश नाम के युवक को भी डायरिया के चलते डॉक्टर के यहां भर्ती कराया गया है। शनिवार को ही यहां पर दहगवां निवासी शरीफ मलिक की आठ महीने की बेटी शमायरा की डायरिया से मौत हुई है।

वहीं जिला महिला अस्पताल की अक्षीक्षक डॉ. रेखा रानी ने कहा, इस महीने यहां ज्यादा बच्चे भर्ती किए गए हैं और उनमें से अनेक बच्चों के कई अंग एक साथ फेल हो गए। करीब 20 बच्चों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- बिहार में चमकी बुखार से 100 बच्चों की मौत से लोगों में आक्रोश, केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन और मंगल पांडेय के खिलाफ मुकदमा