दर्दनाक: उन्‍नाव पुलिस से त्रस्‍त महिला ने मुख्‍यमंत्री आवास के पास लगाई खुद को आग, हालत गंभीर, सड़क किनारे बिलखता रहा मासूम

खुद को लगाई आग
इलाज के लिए अस्‍पताल पहुंची अंजलि।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सुनवाई नहीं होने और उन्‍नाव पुलिस की कार्यप्रणाली से त्रस्‍त एक महिला ने आज मुख्‍यमंत्री आवास के पास खुद को आग लगा ली। सीएम योगी से न्‍याय की आस में एक वर्षीय मासूम बेटे के साथ उन्‍नाव से राजधानी लखनऊ पहुंची महिला के इस कदम से हड़कंप मच गया है। गौतमपल्‍ली पुलिस ने बुरी तरह झुलसी 30 वर्षीय महिला को अस्‍पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत देर शाम तक नाजुक बनी हुई थीं।

मिली जानकारी के अनुसार उन्‍नाव जिले के पुरवा थाना क्षेत्र के छत्‍ता खेड़ा गांव निवासी देशराज गौतम की पत्‍नी अंजलि आज सुबह अपने एक वर्षीय बेटे के साथ लखनऊ पहुंचीं थीं। मुख्‍यमंत्री आवास के पास ही स्थित विक्रामादित्‍य मार्ग पर अंजलि ने मासूम को सड़क किनारे बैठाने के साथ ही खुद के ऊपर ज्‍वलनशील पदार्थ डालते हुए आग लगा ली।

यह भी पढ़े- CM आवास के सामने आग लगाने वाले उन्‍नाव के आनंद मिश्रा की मौत, परिजनों की मांग भाजपा विधायक पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा

सड़क पर आग की लपटों से घिरी महिला को तड़पते-चीखते व मासूम को सड़क किनारे बैठकर बिलखता देख हड़कंप मच गया। रहागीरों ने आनन-फानन में पानी डालकर आग बुझाई इस बीच सनसनीखेज घटना की भनक लगते ही गौतमपल्‍ली पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने करीब 90 प्रतिशत तक झुलस चुकी अंजलि को सिविल अस्‍पताल पहुंचाया। जहां हालत काफी नाजुक होती देख उसे केजीएमयू के लिए डॉक्‍टरों ने रेफर कर दिया। गौतमपल्‍ली पुलिस ने मासूम को अपने पास रखते हुए महिला के परिजनों को इसकी जानकारी दी।

डीएम ने दी चेतावनी, थानेदार ने पिटवा दिया

वहीं पुलिस को अंजलि के बैग से मुख्‍यमंत्री के नाम लिखा हुआ एक प्रार्थना पत्र मिला है। जिसके अनुसार अंजलि ने उन्‍नाव पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि 30 जुलाई को उसके साथ ससुराल वालों ने मारपीट की थीं, लेकिन उसका मुकदमा दो अगस्‍त को लिखा गया। आगे कार्रवाई नहीं होने पर उसने समाधान दिवस में डीएम उन्‍नाव से फरियाद की। जिलाधिकारी के चेतावनी देने के बाद भी थानेदार ने उसे फिर पिटवा दिया। इसकी शिकायत उसने हेल्‍पलाइन नंबर 1076, 112 व 1090 पर कॉल कर कई बार की, लेकिन पुलिस ने सहायता नहीं की। काफी देर बाद पुलिस आयी तो उसका मेडिकल कराते हुए मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस से उठा भरोसा, करा सकती है हत्‍या

उन्‍नाव पुलिस पर संगीन आरोप लगाते हुए अंजलि ने सीएम से यह भी कहा है कि उसका पुरवा पुलिस से भरोसा उठ चुका है। पुलिस ही विरोधियों के साथ मिलकर उसकी हत्‍या कराना चाहती है। उसकी दोनों रिपोर्ट की जांच कराकर आरोपितों को जेल भिजवाएं।

यह भी पढ़े- बलात्‍कार के आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से परेशान पति-पत्‍नी ने विधानसभा के सामने की आत्‍मदाह की कोशिश

वहीं घटना के बाद डीसीपी मध्‍य रवीना त्‍यागी ने बताया कि उन्‍नाव की 30 वर्षीय महिला ने आज गौतमपल्‍ली क्षेत्र में आत्‍मदाह का प्रयास किया था। महिला को तत्‍काल अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रथम दृष्‍टतया पारिवारिक विवाद की बात सामने आयी है। मामले की जांच कर आगे कार्रवाई की जा रही है।

दूसरी ओर अंजलि के आग लगा लेने के बाद उन्‍नाव पुलिस ने दावा किया है कि पुरवा पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के मामले में दो अगस्‍त को अंजलि की तहरीर पर पति देशराज के अलावा सास राजकुमारी, देवारानी शालिनी व भांजा निर्मल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करने के साथ ही पति व देवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़े- जमीन विवाद में दबंगों की पिटाई से घायल परिवार ने विधानसभा के सामने की आत्‍मदाह की कोशिश, पुलिस ने बचाया