आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हमारी सरकार ने गरीबों के विकास तथा उत्थान के लिए, नौजवानों के रोजगार के लिए, महिलाओं की सुरक्षा के लिए और शासन की योजनाओं को हर तबके तक पहुंचाने का काम किया है। सरकार ने अपने कार्यकाल में 1.59 लाख करोड़ रूपये के गन्ना मूल्य का भुगतान किया।
उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को रामपुर के बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र की जनसभा को वर्चुअली संबोधित कर कही। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के कार्य तभी सार्थक होंगे जब प्रदेश में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बेहतर होगी। बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि आज से पांच साल पहले यहां की स्थिति क्या थी? अराजकता चरम पर थी, अव्यवस्था थी, गुंडागर्दी थी।
प्रदेश की स्थिति 2017 से पहले ऐसी थी कि विकास की योजनाओं का लाभ इत्र वाले मित्र खा जाते थे। हमारी डबल इंजन की सरकार विकास के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। विकास का जो कार्यक्रम चल रहा है, वो अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव आएंगे जाएंगे, पर हर बेटी सुरक्षित रहनी चाहिए, हर महिला और हर किसान के प्रदेश में सम्मान मिलना चाहिए।
पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि रामपुर में बसपा सरकार के वक्त मात्र 653 करोड़ रूपये का भुगतान हुआ था, वहीं समाजवादी पार्टी की सरकार के समय केवल 1400 करोड़ रूपये का भुगतान गन्ना किसानों को किया गया। हमारी सरकार ने अकेले रामपुर में 2400 करोड़ रुपए के गन्ना मूल्य का भुगतान गन्ना किसानों को किया था।
यह भी पढ़ें- CM योगी ने कहा, सपा-बसपा की सरकार में सड़क-फैक्ट्री में नहीं कब्रिस्तान की बाउंड्री पर दिखाई देता है विकास
प्रदेश में भाजपा सरकार एक करोड़ वृद्धजनों, निराश्रित महिलाओं, दिव्यांगजनों को 12000 रूपये सालाना की पेंशन सुविधा दे रही है। इस दौरान योगी ने कहा कि याद कीजिए कैसे उनकी सरकार में पेंशन रोक दी गई थी। वहीं हमारी भाजपा सरकार द्वारा रामपुर में 13,846 दिव्यांगजनों, 52,000 से अधिक विधवा महिलाओ को और 50,158 बुजुर्गों को पेंशन की सुविधा दी जा रही है।
इस मौके पर योगी ने लोगों से बिलासपुर से भाजपा प्रत्याशी सरदार बलदेव सिंह औलख को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि थानों का संचालन कोई हिस्ट्रीशीटर ना करने पाए, तुष्टिकरण की राजनीति के कारण कोई पर्व या त्यौहार में व्यवधान ना होने पाए, कोई अराजकता ना होने पाए, प्रदेश में निवेश हो और प्रदेश के नौजवानों को प्रदेश में ही रोजगार के अवसर मिलें। प्रदेश का कोई नौजवान पलायन ना करने पाए, किसी गरीब को किसी के सामने हाथ ना फैलाना पड़े, कोई भूखा ना सोए।