आरयू संवाददाता, मैनपुरी। यूपी में निकाय चुनाव के मतदान के बीच मैनपुरी से दुखद खबर सामने आई है। यहां गुरुवार को डिप्टी कलेक्टर वीरेंद्र कुमार मित्तल का हार्ट अटैक से मौत हो गया है। एसडीएम वीरेंद्र कुमार निकाय चुनाव में ज्योंति खुड़िया नगर पंचायत में निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह अचानक एसडीएम वीरेंद्र कुमार की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उनको अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। एसडीएम के निधन की खबर से उनके परिवार और जिला प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार को उनको सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। आनन-फानन में उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने एसडीएम को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ चल रहे कांग्रेस सांसद संतोख चौधरी की एकाएक हार्ट अटैक से मौत
एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल दो साल पहले मैनपुरी में तैनात हुए थे। वह 2018 बैच के पीसीएस अधिकारी थे। इससे पहले वह कुरावली और मैनपुरी सदर तहसील में उप जिलाधिकारी की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं, हालांकि उनकी वर्तमान पोस्टिंग डीएम ऑफिस से अटैच थी। निकाय चुनाव में उनको ज्योंति खुड़िया नगर पंचायत का निर्वाचन अधिकारी बनाया गया था।
वीरेंद्र कुमार मित्तल पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। जानकारी के अनुसार एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। बीमारी के चलते उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन किया था, जो अस्वीकार कर दिया गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि बीमारी के हालत में वह काम का दबाव महसूस कर रहे थे।