आरयू ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार के आने के बाद से बदहाली में जी रहे उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों की आवाज आज आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने उठाई है। आप यूपी प्रभारी ने शिक्षामित्रों व शिक्षक भर्ती के मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। संजय सिंह ने कहा है कि यूपी के शिक्षामित्रों की हालत अब मजदूरों से भी बदतर हो गयी है, लेकिन इस पर ध्यान देने की जगह योगी सरकार निर्ममता की पराकाष्ठ दिखा रही है।
लखनऊ के गोमतीनगर स्थित आप के प्रदेश मुख्यालय पर प्रेसवार्ता करते हुए संजय सिंह ने शिक्षक भर्ती को लेकर प्रयागराज में चल रहे छात्रों के प्रदर्शन पर कहा कि कहा कि गरीबी और बेरोजगारी की मार झेल रहे उत्तर प्रदेश के युवाओं की उम्मीदों से योगी सरकार खेल रही है। पेपर लीक और भर्ती घोटाले की भेंट चढ़ रहा प्रदेश के युवाओं का भविष्य।
शिक्षामित्रों की समस्याओं को मीडिया के सामने रखते हुए आप सांसद ने कहा कि यहां लखनऊ में भी शिक्षामित्रों के मानदेय को बढ़ाने के लिए आंदोलन चल रहा है, लेकिन उनकी नहीं सुनी जा रही है। उन्होंने खुद भी शिक्षामित्रों का मामला सड़क से लेकर संसद तक कई बार उठाया है लेकिन यह प्रदेश सरकार की निर्ममता की पराकाष्ठा है की बहुत सारे शिक्षामित्रों के जान देने के बाद भी योगी सरकार ने आज तक न तो उनका मानदेय बढ़ाया और न उन्हें नियमित करने की कोई कार्रवाई की गई। आज शिक्षामित्रों की हालत मजदूरों से भी बदतर हो गई है।
छात्रों की उम्मीद से खेलती है योगी सरकार
प्रदेश सरकार पर हमला जारी रखते हुए संजय सिंह ने कहा कि बेरोजगारी की मार झेल रहा उत्तर प्रदेश का नौजवान आज आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है। छोटे-छोटे गांव से मां-बाप कर्जा लेकर अपने बच्चों को बड़े शहरों में नौकरी की तलाश में पढ़ने के लिए भेजते हैं, जहां छात्र मुश्किलों के साथ रहकर छोटी से छोटी सरकारी नौकरी के लिए की जान से पढ़ाई करता है। सिर्फ इस उम्मीद में कि उसे एक शिक्षक एक क्लर्क यहां तक की एक चपरासी की ही नौकरी शायद मिल जाए और योगी आदित्यनाथ की सरकार इन छात्रों की इस उम्मीद से ही खेल जाती है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में अपने बच्चों के साथ प्रदर्शन कर शिक्षामित्रों ने सरकार से पूछा, दस हजार में कैसे होगा परिवार का गुजारा
राज्यसभा सांसद ने भाजपा सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा की कभी प्रदेश सरकार पुलिस भर्ती परीक्षा करती है और फिर कहती है कि उसमें कोई घपला हो गया घोटाला हो गया और वह भर्ती कैंसिल हो जाती है, फिर कभी कोई और भर्ती निकलती है और उसमें पेपर लीक होने के नाम पर उसे भारती को रद्द कर दिया जाता है। उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार पेपर लीक होने के नाम पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है ऐसे में प्रयागराज में शिक्षक भर्ती को लेकर छात्रों के चल रहे आंदोलन में और उनकी मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह छात्रों के समर्थन में खड़ी है।