औरैया हादसे में 24 मजदूरों की मौत को कांग्रेस ने बताया हत्‍या, लल्‍लू ने मुख्‍यमंत्री योगी से मांगा इस्‍तीफा

जगंलराज
अजय कुमार लल्लू। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। शनिवार को औरैया में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले 24 मजदूरों की मौत को कांग्रेस ने हत्‍या बताया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि इन मजदूरों की मौत दुर्घटना में नहीं बल्कि इनकी हत्‍या की गयी है। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ इस्‍तीफा दें।

सड़क हादसे के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने मृतकों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए अपने एक बयान में मीडिया से कहा कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि मजदूरों की सामूहिक हत्या है। यूपी की जनता योगी सरकार को माफ नहीं करेगी।

मृतकों के परिजनों को 20 व घायलों को पांच लाख दे सरकार

साथ ही लल्‍लू ने मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा और घायलों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवज देने की योगी सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के मजदूरों के प्रति सौतेले रवैये से श्रमिक सड़क दुर्घटना के शिकार हुये हैं। पैदल, साइकिलों पर सवार, ट्रक, मैटाडोर और टैंपो से आ रहे दर्जनों मजदूर हर रोज सड़क हादसों में मारे जा रहे हैं।

हादसे के बारे में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें- हादसे से फिर दहली यूपी, ट्रॉले-DCM की टक्‍कर में घर जा रहे 24 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 22 की हालत गंभीर

औरैया से पहले गोरखपुर, लखनऊ, बहराइच, बाराबंकी, उन्नाव, मुजफ्फरनगर, जालौन, चित्रकूट सहित कई जिलों में सड़क दुर्घटना में मजदूर मारे गए हैं। उत्‍तर प्रदेश में हजारों बसें होने के बावजूद मजदूर पैदल चल रहे हैं, यह अमानवीय और शर्मनाक है।

यह भी पढ़ें- UP में दर्दनाक हादसा, नशे में धुत बस ड्राइवर ने पैदल घर जा रहे मजदूरों को रौंदा, छह की मौत, चार घायल

…उस आदेश का क्या हुआ?

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री हेडलाइन मैनेजमेंट करना बंद करे। लल्‍लू ने सवाल उठाते हुए यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने पुलिस-प्रशासन और जिलाधिकारियों को आदेश दिया था कि श्रमिक पैदल न चले उन्हें रेल व बस से भेजे, उस आदेश का क्या हुआ?

यह भी पढ़ें- CM योगी की मजदूरों से अपील, जान जोखिम में डालकर न करें यात्रा, अधिकारियों को भी दिए अवैध वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश