आरयू ब्यूरो,लखनऊ/मेरठ। महाभारत-रामायण से लेकर जैन तीर्थकर और पंज प्यारों के जरिए मेरठ देश की आस्था में अहम स्थान रखता है। मेरठ ने सिन्धु घाटी सभ्यता के जरिये दिखाया है कि हमारे देश में कितना सामर्थ्य हैं। 1857 में औघड़नाथ मंदिर से आजादी की जो आवाज़ उठी उसी का नतीजा है कि आज हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।
उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मेरठ के सरधना में खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखकर रैली को संबोधित कर कही। मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के शिलान्यास के बाद मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले मेरठ और आसपास के इलाकों में अपराधी ‘अवैध कब्जे’ का टूर्नामेंट खेला करते थे। अपराधियों के डर से लोग पलायन करने के लिए मजबूर थे। शाम होने के बाद बहन-बेटियां घरों से बाहर नहीं निकल पाती थीं। अपराधी कहर बरपा रहे थे और पिछली सरकारें अपने टूर्नामेंट खेलने में व्यस्त रहती थीं। योगी सरकार के आने के बाद से ये सारे अपराधी अब ‘जेल-जेल’ खेल रहे हैं। आज प्रदेश से अपराधी पलायन करने लगे हैं।
मोदी ने आगे कहा कि यहां आने से पहले मैं अमर जवान ज्योति गया फिर म्यूजियम गया, वहां जाकर मुझे एहसास हुआ कि कैसे स्वतंत्रता की लड़ाई में इस शहर का अहम योगदान है। राष्ट्र की रक्षा के लिए सीमा पर बलिदान हो या फिर खेलों के जरिए देश का सम्मान बढ़ाना हो, इस क्षेत्र में हमेशा देश का नाम ऊंचा किया। यहां से चौधरी चरण सिंह जैसे विजनरी नेता सामने आए। मेजर ध्यानचंद की कर्मस्थली भी मेरठ ही रहा है। हमने कुछ ही महीनों पहले देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार का नाम ‘दद्दा’ के नाम पर कर दिया था और आज देश की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी भी उन्हें ही समर्पित की जा रही है।
यह भी पढ़ें- काशी में परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर विपक्ष पर बरसे PM मोदी, गाय की बात करना बना दिया गुनाह
खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के बाद प्रधानमंत्री ने प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों के साथ संवाद किया। प्रधानमंत्री से मिलने वालों में ओलंपियन और पैरा ओलंपियन खिलाड़ी शामिल थे। इनमें नोएडा के जिलाधिकारी और पैरा ओलंपियन सुहास एलवाई भी शामिल थे। पीएम मोदी ने मेरठ पहुंचकर औघड़नाथ मंदिर और काली पल्टन मंदिर में पूजा-अर्चना की और इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ 25 छात्रों के साथ विशेष संवाद किया।
इसके बाद पीएम मोदी ने शहीद स्मारक में 1857 के अमर शहीदों को नमन किया। पीएम मोदी ने राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का निरीक्षण कर शहीद स्मारक परिसर में भ्रमण किया। शहीद स्मारक में शहीदों को नमन करने और राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का निरीक्षण करने के बाद पीएम मोदी जनसभा स्थल के लिए रवाना हुए।