आरयू वेब टीम। कोरोना काल में लाखों लोगों की मद्द कर देशभर में छाने वाले फिल्म अभिनेता सोनू सूद का परिवार कांग्रेस से जुड़ गया है। सोनू सूद की बहन मालविका ने सोमवार को मोगा में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की। इसके कुछ देर बाद सिद्धू एवं पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मालविका को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।
कांग्रेस में एंट्री के मौके पर मालविका सूद ने कहा कि मैं सीएम चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू को धन्यवाद देना चाहूंगी कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया है। मिली जानकारी के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू जब मालविका के घर पर पहुंचे तो उस वक्त एक्टर और मालविका के भाई सोनू सूद भी घर पर मौजूद थे। कांग्रेस की ओर से मालविका सूद को मोगा सीट से प्रत्याशी भी घोषित कर दिया गया है। नवजोत सिंह सिद्धू और चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मालविका की कांग्रेस में औपचारिक एंट्री का ऐलान किया।
यह भी पढ़ें- सोनू सूद का ऐलान, बहन मालविका लड़ेंगी पंजाब विधानसभा चुनाव, अपनी राजनीतिक रणनीति के बारे में भी किया खुलासा
इस संबंध में चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, हम सब मालविका का स्वागत करते हैं और मुझे खुशी है कि एक समाजसेवी परिवार की एक सदस्य का हमारी पार्टी में होना बहुत बड़ा शुभ शगुन है। मुझे उम्मीद है कि वह आने वाले समय में मोगा की बड़ी सेवा करेंगी।
यह भी पढ़ें- UP में सात चरणों में होंगे चुनाव, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड में एक फेज में मतदान, दस मार्च को आएंगे नतीजे, EC ने की घोषणा
वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, सोनू सूद अपनी अच्छाई और इंसानियत के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं और आज उस परिवार का एक सदस्य कांग्रेस का हिस्सा बनने जा रही है।