बसपा, भाजपा व सपा नेताओं को कांग्रेस में शामिल कर बोले नसीमुद्दीन, गौशालाओं में मर रहीं गायें, बीजेपी कार्यकर्ता-अफसर कर रहें कमाई

गौशालाओं में गायें
मीडिया के सामने अपनी बात रखते नसीमुद्दीन सिद्दीकी साथ में कांग्रेस के अन्य नेता व नए साथी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी के नेतृत्‍व में नई ताकत के साथ मैदान में उतरने का दावा करने वाली कांग्रेस लगातार विरोधी दलों के नेताओं को अपने साथ जोड़ने का अभियान चला रही है। सोमवार को इसी कड़ी में पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बसपा, भाजपा व सपा के नेताओं को उनके समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल किया।

साथ ही नसीमुद्दीन ने योगी सरकार के गौशालाओं प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि यूपी की तमाम गौशालाओं में भूख-प्‍यास से गायें मर रहीं और बीजेपी के कार्यकर्ता व अधिकारी गौशालाओं की आड़ में सिर्फ कमाई करने में लगे हैं। बीजेपी सरकार ने अपनी करनी के चलते गाय को भी छुट्टा जानवर बना दिया है। जिसके चलते न सिर्फ किसानों की फसल बर्बाद हो रही है, बल्कि इनकी वजह से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में प्रदेशभर में बड़ी संख्‍या में लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

ठोस कदम उठाया न ही जिम्मेदारों पर की कार्रवाई

कांग्रेस नेता ने योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि यूपी के अनेक हिस्सों से समय-समय पर गौशालाओं में रख-रखाव में कमी और पशुओं के बीमार होने और मरने की खबरें आती रही हैं। बांदा, उन्नाव, अमेठी, हमीरपुर, कन्नौज जैसे उनके जिलों में पशु शेड न होने, पशुओं के भीगने यहां तक कि पशुओं को जिंदा दफनाने तक की घटनाएं सामने आती रहीं, लेकिन कोरे वादों और जांच के झांसे के अलावा सरकार ने न तो इसकी रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम उठाया और न ही जिम्मेदारों पर कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस की चुनाव आयोग से मांग, सरकारी खर्च से हो रही मोदी-योगी व उप मुख्‍यमंत्री की चुनावी रैलियों और असंवैधानिक भाषा पर लगाएं रोक

वहीं आज प्रदेश मुख्‍यालय पर कांग्रेस में शामिल होने वालों में बीएसपी सरकार में तत्‍कालीन मुख्यमंत्री के ओएसडी और बांदा जिला के बसपा जिलाध्यक्ष एवं मंडल कोऑर्डिनेटर रहे बलदेव प्रसाद, बसपा के बांदा मंडल कोऑर्डिनेटर एवं जिला प्रभारी रहे जितेंद्र गौरव, भाजपा के अवध क्षेत्र ओबीसी मोर्चा के सह संयोजक एवं श्रम प्रकोष्ठ हरदोई के संयोजक रहे राम अवतार पाल, अंबेडकर नगर से बसपा के जिलाध्यक्ष एवं मंडल कोऑर्डिनेटर रहे राम प्रकाश गौतम प्रमुख रूप से शामिल रहें।

इसके अलावा मौरावां उन्नाव से भाजपा नेता विवेक सेठ, अंबेडकरनगर से रविराम चौहान, अभय कुमार चौहान, सपा नेता पंकज यादव, रोहित प्रजापति एवं रविंद्र उपाध्याय बसपा से सत्तार भाई, कानपुर से भाजपा नेता उत्तम कुमार, जग रोशन, सपा नेता जयरानी गौतम, मोहम्मद सलीम, राम अवतार समेत सैकड़ों लोगों ने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

यह भी पढ़ें-  ‘शक्ति विधान’ घोषणा पत्र जारी कर प्रियंका ने महिलाओं से किया नौकरी, स्मार्टफोन व स्कूटी के साथ सुरक्षा का वादा

कांग्रेस में आए नए सदस्‍यों का नसीमुद्दीन व कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता सतीश अजमानी ने स्‍वागत किया। नेताओं ने कहा कि नए साथियों के आने से कांग्रेस और मजबूत होगी। वहीं सतीश आजमानी ने कहा कि कांग्रेस का बढ़ता हुआ परिवार आने वाले दिनों में कांग्रेस की सत्ता में वापसी का संकेत है। इसका सार्थक परिणाम विधानसभा चुनाव में दिखाई देगा।

इस मौके पर आयोजित प्रेसवार्ता में नसीमुद्दीन ने कहा कि प्रियंका गांधी का नेतृत्व एवं राहुल गांधी व सोनिया गांधी का मार्गदर्शन उत्तर प्रदेश कांग्रेस को लगातार मजबूती प्रदान कर रहा। इसी का नतीजा है कि अन्य राजनीतिक दलों के नेता लगातार कांग्रेस में अपनी आस्था जता रहें हैं।