महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा देकर ममता कुलकर्णी ने कहा, आसान नहीं था मेकअप-बॉलीवुड छोड़ना

ममता कुलकर्णी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। विवादों के बीच ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे दिया। ममता कुलकर्णी ने बताया कि पिछले 25 सालों से साध्वी के रूप में उन्होंने कड़ी तपस्या की है और आगे भी करती रहेंगी। ममता ने यह साफ किया कि उन्होंने यह इस्तीफा दोनों किन्नर अखाड़े के बीच हो रहे विवाद के चलते दिया है। इस दौरान ममता कुलकर्णी ने कहा कि ‘मुझे बॉलीवुड को छोड़े 25 साल हो गए हैं। मेकअप और बॉलीवुड को छोड़ना आसान नहीं था।

साथ ही कहा कि मैंने देखा कि मेरे महामंडलेश्वर बनाए जाने से काफी लोगों को दिक्कत हो गई, इसलिए मुझे यह फैसला लेना पड़ा।’ ‘महामंडलेश्वर के रूप में मुझे जो सम्मान मिला, वह 25 साल तक तैराकी सीखने और फिर बच्चों को इसे सिखाने जैसा था, लेकिन महामंडलेश्वर के रूप में मेरी नियुक्ति के बाद जो आक्रोश हुआ, वह अनावश्यक था। मैंने 25 साल पहले बॉलीवुड छोड़ दिया और फिर मैं गायब हो गई और हर चीज से दूर हो गई। मैं जो कुछ भी करती हूं, उस पर लोग बहुत अधिक रिएक्ट करते हैं।’

यह भी पढ़ें- ममता कुलकर्णी व लक्ष्मी नारायण अखिरकार महामंडलेश्‍वर पद से हटी, किन्‍नर अखाड़े के संस्थापक ने लिया एक्शन

ममता कुलकर्णी ने पैसों वाली अफवाहों को लेकर भी मामला साफ किया। उन्होंने कहा कि ‘मेरे जो गुरु हैं जिनके सानिध्य में मैंने घोर तपस्या की। उनके बराबर तो मुझे कोई दिखता नहीं है। मुझे किसी कैलाश या मनसरोवर जाने की जरूरत नहीं है, जिन लोगों को मुझसे आपत्ति है, उनके बारे में मैं कम बोलूं तो बेहतर होगा। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मेरे पैसे के लेने-देन की बात है तो मैंने करोड़ों रुपये नहीं दिए हैं। मैं तो दो लाख रुपये भी देने में असमर्थ थी’।

यह भी पढ़ें- अभद्र टिप्पणी केस में एक्ट्रेस जयाप्रदा को कोर्ट ने‍ किया तलब