आरयू वेब टीम। हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर में एक बार फिर तनाव का माहौल है। मणिपुर में बीते मई महीने से जारी हिंसा शुक्रवार को फिर उग्र हो गई। तेंगनौपाल जिले में भीषण गोलीबारी जारी है। हिंसक विद्रोहियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग की।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भोर में करीब छह बजे गोलीबारी तेंगनौपाल जिले के अंतर्गत जनरल क्षेत्र मोनलोई, पल्लेल में शुरू हुई। इस बीच, ग्रामीणों ने आश्रय कैंप पर हमले की कोशिश की, जिस पर सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई की। भोर में असम राइफल्स, संदिग्ध मैतेई और कुकी उपद्रवियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई। हमले के संबंध में सुरक्षा अधिकारियों ने कहा, “मौके पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है फिलहाल स्थिति पर नजर रखी जा रही है और हालात को काबू में करने का प्रयास किया जा रहा है।”
गौरतलब है की बिष्णुपुर जिले के फौगाक्चाओ इखाई इलाके में बुधवार को हजारों की तादाद में प्रदर्शनकारी एकत्र हुए थे और तोरबुंग में अपने वीरान पड़े घरों तक पहुंचने के लिए सेना की नाकेबंदी को तोड़ने का प्रयास किया था, जिसके दो दिन बाद गोलीबारी की यह घटना सामने आई है।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर हिंसा की CBI जांच की निगरानी के लिए पूर्व कमिश्नर किया नियुक्त, तीन जजों की कमेटी भी बनाई
वहीं अधिकारियों ने बताया कि इलाके में तनाव की स्थिति है और त्वरित कार्यबल (आरएएफ), असम राइफल्स सहित सुरक्षा बलों के साथ मिलकर मणिपुर पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े।।प्रदर्शन से एक दिन पहले एहतियात के रूप में मणिपुर के सभी पांच घाटी जिलों में पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया गया था।