मणिपुर में युवतियों से हैवानियत के विरोध में AAP ने किया भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, उठाई राष्‍ट्रपति शासन की मांग

मणिपुर हैवानियत
आप कार्यकर्ताओं को काबू करती पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मणिपुर में गैंगरेप के दो युवतियों की हैवानों की भीड़ द्वारा बिना कपड़ों क सरेआम घुमाने और नोचने के विरोध में लोगों का गुस्‍सा कम होता नहीं दिखाई दे रहा है। विपक्षी दल भी लगातार इसके लिए मोदी सरकार व मणिपुर की भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। रविवार को इसी क्रम में लखनऊ में आम आदमी पार्टी ने युवतियों से हैवानियत के विरोध में प्रदर्शन करते हुए मणिपुर की भाजपा सरकार को निकम्‍मी बताते हुए वहां राष्‍ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।

आज लखनऊ जिला अध्यक्ष शेखर दीक्षित के नेतृत्व में गांधी प्रतिमा हजरतगंज चौराहे पर आप कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार, मणिपुर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शेखर दीक्षित और कार्यकर्त्ता प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़े, लेकिन पुलिस ने आगे जाने नहीं दिया इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं की नोक-झोंक हुई इसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर ईको गार्डेन पहुंचाया।

यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली

इस मौके पर शेखर दीक्षित ने कहा मणिपुर राज्य इस वक्त आंतरिक अशांति के बेहद बुरे दौर से गुजर रहा, मणिपुर करीब दो महीने से जल रहा लगातार हिंसा के कारण मणिपुर व वहां की जनता को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है हिंसा के कारण अब तक डेढ़ सौ से अधिक लोगों की हत्‍या हो चुकी है। वहीं 60 हजार से ज्‍यादा लोग विस्थापित हुए हैं और करोड़ों की संपत्ति नष्ट हो गई है इसके अतिरिक्त हिंसा ग्रस्त मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं।

यह भी पढ़ें- मणिपुर हैवानियत पर देशभर में गुस्‍सा, केंद्र व राज्‍य सरकार पर हमलावर विपक्ष ने पीएम मोदी से कहा अब तो तोड़े चुप्पी

साथ ही कहा कि इस भयावह हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है यह बात हैरानी पैदा करती है कि देश के एक राज्य में करीब दो महीने से हिंसा जारी है, लेकिन केंद्र सरकार मौन है प्रधानमंत्री की चुप्पी और निष्क्रियता ने मणिपुर को अराजकता की ओर धकेल दिया इस स्थिति पर नियंत्रण पाने में राज्य सरकार की नाकामी भी साफ दिखाई दे रही है ऐसे माहौल में मणिपुर के नागरिकों की जिंदगी एक खतरनाक दौर से गुजर रही है।

प्रदर्शन में नीरा सक्सेना, सुभाषिनी मिश्रा, प्रियंका श्रीवास्तव, इरम रिजवी , डॉ.  फ़क़रूल इमाम, डी. एन. एन. एस. यादव, ललित बाल्मीकि, जॉनी, बाल गोविंद वर्मा, अंकित परिहार, पी. के. वाजपेयी, सबीना सिद्दीकी, रेखा चतुर्वेदी व अभिषेक सिंह मौजूद रहे।