आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। योगी सरकार में कृषि विभाग में मनमानी करना दो उप निदेशकों समेत छह अधिकारियों को आज भारी पड़ गया। अफसरों की मनमानी और लापरवाही से नाराज कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया। कृषि मंत्री की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गयी है।
यह भी पढ़ें- किसानों को सही समय पर मिले खाद-पानी तो होगी आय दोगुनी: योगी
विधान भवन स्थित सभागार में पत्रकारों से बात करते हुए सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि कर्तव्यों के निर्वहन में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर उप निदेशक सुरेश कुमार चौधरी, मेरठ व विजय शंकर, कासगंज एटा के अलावा खण्ड प्रभारी, राजकीय कृषि प्रक्षेत्र इबारत हुसैन, रमेश चन्द्र, वीरेन्द्र राम तथा नितेश कुमार को बीजों के रख-रखाव में गड़बड़ी तथा क्राप कटिंग पर कम उत्पादन पाये जाने की वजह से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि काम में लापरवाही किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं की जायेगी।
बजट से होगा गांव व किसानों का विकास
वहीं योगी सरकार के शुक्रवार को पेश किए गए बजट पर बात करते हुए कृषि मंत्री ने मीडिया से कहा कि हमारी सरकार ने जो बजट पेश किया है, उससे गांवों तथा किसानों का विकास होगा। प्रदेश के 214 विकास खण्डों में विद्युत कनेक्शन पर रोक हटा ली गई है, इससे सिंचन क्षमता में वृद्धि होगी।
1358 कार्मिकों को मिली प्रोन्नति
वहीं एक सवाल का जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि 35 लाख किसानों के खाते में ऋण मोचन का पैसा पहुंचाया गया है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि जहां एक ओर वह खुद किसानों के दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने पर दण्डात्मक कार्रवाई कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अच्छा प्रदर्शन करने वाले कार्मिकों को सम्मानित भी कर रहे हैं। इस वित्तीय वर्ष में वरिष्ठ प्राविधिक सहायक से लेकर वैयक्तिक सहायक तक 1358 कार्मिकों को प्रोन्नति भी प्रदान की गई है।
यह भी पढ़ें- कृषि निदेशालय में शिकायत पर योगी के मंत्री ने मारा छापा, हड़कंप, देखें तस्वीरें