इन्‍वेस्‍टर्स समिट का शुभारंभ पीएम तो समापन करेंगे राष्‍ट्रपति, मंत्रियों की भी जाने जिम्मेदारी

समिट कार्यक्रम
प्रधानमंत्री के साथ राष्ट्रपति। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। राजधानी में होने वाली इन्‍वेस्‍टर्स समिट में राष्‍ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री के अलावा प्रदेश व केंद्र के तमाम दिग्‍गज मंत्री हिस्‍सा लेंगे। इसके साथ ही विदेशी मेहमान भी बड़ी संख्‍या में लखनऊ में 21 व 22 फरवरी को होने वाली समिट में हिस्‍सा लेने पहुंचेंगे।

यह जानकारी देते हुए आज औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने बताया कि 21 फरवरी को औद्योगिक विकास से संबंधित आठ सत्र तथा 22 फरवरी को निवेशकों के वार्तालाप सहित आठ सत्र आयोजित होंगे। इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो वहीं समापन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। साथ ही समिट में नीदरलैंड, जापान, चेक गणराज्य, फिनलैड, स्लोवाकिया और मॉरीशस पार्टनर कंट्री के रुप में शामिल होंगे।

इस तरह का होगा मोदी ओर योगी के मंत्रियों का पहले दिन का कार्यक्रम

समिट के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए सतीश महाना ने बताया कि समिट के पहले दिन सत्र के विषयों पर केंद्रीय और राज्य सरकार के मंत्रीगण अपनी बात रखेंगे। उन्होंने बताया कि यूपी में औद्योगिक विकास की प्रगति को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और वे खुद तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के क्लस्टर और एक्सीलेंस के विकास पर आयोजित कार्यक्रम को केंद्रीय एमएसएमई राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरिराज सिंह एवं राज्य के एमएसएमई मंत्री सत्यदेव पचैरी संबोधित करेंगे।

जबकि प्रदेश में इलेक्ट्रानिक सेक्टर का उदय विषयक सत्र को केंद्रीय संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा और राज्य के आईटी राज्य मंत्री मोहसिन रजा, यूपी में एग्री फूड प्रोसेसिंग और डेरी सेक्टर को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण हरसिमरत कौर बादल तथा प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें- उपायुक्‍तों के सम्‍मेलन में सतीश महाना ने कहा, UP में औद्योगिक क्रांति का पहला कदम है इन्वेस्टर्स समिट

इसके अलावा अक्षय उर्जा की संभावनाओं संबंधी सत्र को केंद्रीय उर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह एवं प्रदेश के अतिरिक्‍त उर्जा मंत्री बृजेश पाठक, हैण्डलूम व टेक्सटाइल्स सत्र को केंद्रीय वस्त्र उद्योग मंत्री स्मृति ईरानी तथा प्रदेश के वस्त्र उद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी, फार्मासिटिकल और बायोटेक्नालाजी के सत्र को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और राज्य के विज्ञान प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री मोहसिन रजा तथा पर्यटन एवं सांस्कृतिक विरासत संबंधी सत्र में केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अलफोस कन्नथनम एवं प्रदेश की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी हिस्सा लेंगी।

मंत्रियों का दूसरे दिन का कार्यक्रम

सतीश महाना ने दूसरे दिन के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 22 फरवरी को केंद्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं प्रदेश के आईटी मंत्री मोहसिन रजा यूपी में आईटी एवं आईटीईएस, केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली और यहां के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल सभी के लिए बैंक तथा केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सीआर चौधरी एवं प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सत्यदेव पचौरी चर्म उद्योग के विकास पर आधारित सत्र को संबोधित करेंगे।

इसी प्रकार केंद्रीय कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान व प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा मंत्री चेतन चौहान कौशल विकास पर, केंद्रीय पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री महेश शर्मा और प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान बिजनेस टू गवर्नमेंट पर आधारित सत्र में हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में होने वाली इन्‍वेस्‍टर्स समिट के लिए मुंबई में बैंकर्स से मिले योगी, बताई संभावनाएं

दूसरे दिन की बात करते हुए सतीश महाना ने बताया कि 22 फरवरी को स्टार्टअप में सबसे बड़ी संभावना विषयक सत्र को केंद्रीय युवा मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. राज्यवर्धन सिंह राठौर एवं प्रदेश के आईटी मंत्री मोहसिन रजा, नागरिक उड्यन के उभरते अवसरों के बारे में केंद्रीय नागरिक उड्यन मंत्री अशोक गजपति राजू एवं प्रदेश के नागरिक उड्यन मंत्री मोहसिन रजा अपने विचार रखेंगे।

साथ ही एनआरआइ सत्र को प्रदेश की एनआरआइ राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह तथा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी एवं प्रदेश के सूचना राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी मीडिया और मनोरंजन में भारत के डिजिटल विकास गाथा पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे।