आरयू रिर्पोटर
लखनऊ। राजधानी में लगातार महिलाओं के साथ हो रही अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लाख दावों के बाद भी राजधानी पुलिस बदमाशों में खौफ बनाने में फेल हो रही है। बीते दिनों में महिलाओं के साथ हुई दर्जनों घटनाएं अनसुलझी ही थी कि सोमवार की दोपहर जानकीपुरम् विस्तार के सेक्टर एक में दो बदमाशों ने 32 वर्षीय एक विवाहिता से खाना मांगने के बहाने उसके गहने लूट लिए। महिला के विरोध करने पर बदमाशों ने सिर दीवार में लड़ाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। दो साल के बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर महिला के साथ सामूहिक रेप का प्रयास करने की बात सामने आ रही है। फिलहाल महिला के अस्पताल में भर्ती होने की वजह से यह बात साफ नहीं हो सकी है। दूसरी ओर एसपी टीजी जय प्रकाश का कहना हैं कि महिला का इलाज कराया जा रह हैं। स्थिति सुधरने पर पीडि़ता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना में शामिल दोनों आरोपित फरार बताए जाते है। पुलिस एक बदमाश के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।