मोदी के बयान पर चीन ने खुलकर किया पाक का समर्थन

China has openly supported Pakistan's statement on Modi

आरयू इन्‍टरनेशनल डेस्‍क।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के पाक को आतंकवाद की जननी करार दिए जाने वाले बयान का आज चीन ने विरोध जताते हुए पाकिस्‍तान का खुलकर बचाव किया। चीन ने कहाकि वह किसी भी देश या धर्म को आतंकवाद से जोड़े जाने के खिलाफ है। यही नहीं उसने विश्‍व बिरादरी से पाकिस्‍तान के बलिदान के बारे में बताते हुए उसे मानने का भी आह्वान किया है।

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता हुआ चुनयिंग ने कहाकि भारत व पाकिस्‍तान आतंकवाद से पीडि़त हैं। पाक ने भी आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में बड़ा बलिदान दिया है। इसे अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर मानना चाहिए। हम सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करते है। इससे निपटने के लिए अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर सुसंगठित प्रयास करने की आवश्‍यकता है। आगे कहा, जहां तक भारत और पाक के बीच समस्या की बात है तो दोनों ही देश चीन के करीबी पड़ोसी हैं। हम हमेशा आशा करते हैं कि दोनों देश वार्ता और चर्चा के जरिए शांतिपूर्ण तरीके से अपने मतभेदों को हल करेंगे। जिसके चलते भारत और पाकिस्तान के बीच मधुर संबंध विकसित होगा । अच्‍छे संबंधों से दोनों ही देशों को फायदा पहुंचेगा।