युवक की सड़क किनारे गला रेतकर हत्‍या, घटना के पीछे प्रेम प्रपंच की आशंका

dheeraj file photo
मृतक धीरज (फाइल फोटो)

आरयू रिर्पोटर

लखनऊ। घर से टहलने निकले 21 वर्षीय युवक की हौसलाबुलंद बदमाश सड़क किनारे गला रेतकर हत्‍या कर देते हैं, और राजधानी पुलिस को भनक तक नहीं लगती। मडि़यांव के आईआईएम रोड किनारे रक्‍तरंजित लाश देख रहागीरों ने इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के जानकारी मृतक के परिजनों को देने के बाद शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने किसी रंजिश की जानकारी से इंकार किया है। पुलिस घटना के पीछे प्रेम-प्रपंच के अंदेशे से मामले की जांच कर रही है।

मामा के घर कई सालों से रहता था युवक

मूल रूप से हरदोई जनपद के बरावन इलाके के निवासी पप्‍पू बहेलिया का बेटा धीरज हसनगंज के मसालची टोला निवासी अपने मामा पवन ऊर्फ विक्‍की के यहां रहता था। धीरज मामा के घर के सामने ही रहने वाले हारून के कारखाने में जरदोजी कारीगर था। बुधवार की रात खाना खाने के बाद धीरज घर से टहलने निकला था। देर रात आईआईएम रोड स्थित सहारा सिटी होम के सामने सर्विस लेन पर धीरज की रक्‍तरंजित लाश देख रहागीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। धीरज का गला धारदार हथियार से रेता गया था। आसपास खून बिखरा होने के साथ ही जमीन पर संघर्ष के भी निशान थे। समझा जा रहा था कि युवक ने बचाव के लिए हत्‍यारों से काफी संघर्ष किया होगा। मौके पर पहुंची मडि़यांव पुलिस ने मृतक  की जेब से मिली डायरी के आधार पर उसकी मां सीमा देवी को घटना की जानकारी दी।

घटना के पीछे प्रेम प्रपंच की आशंका

धीरज के मामा पवन ने बताया उन लोगों से किसी की कोई दुश्‍मनी नहीं है। धीरज ने भी कभी किसी से झगड़े की बात नहीं बताई थी। हालांकि कुछ दिन पहले उसने अपने पास से मोबाइल हटा दिया था। चर्चाओं के अनुसार युवक का इलाके की ही एक लड़की से प्रेम प्रपंच चल रहा था। जिसके चलते उसका कुछ दिन पहले विवाद भी हुआ था। घरवालों के किसी भी दुश्‍मनी से इंकार के बाद माना जा रहा है कि धीरज की हत्‍या के पीछे प्रेम प्रपंच से उपजा विवाद हो सकता है। फिलहाल पुलिस मोहल्‍ले के ही दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मौके से मिला खून से सना चापड़ पुलिस ने किया इंकार

प्रत्‍यक्षदर्शीयों के अनुसार लाश से थोड़ी ही दूरी पर खून से सना चापड़ पड़ा हुआ था। जिसे क्षेत्रिय पुलिस ने अपने कब्‍जे में ले लिया है। हालांकि आलाकत्‍ल मिलने की बात से मडि़यांव एसओ अजय त्रिपाठी ने इंकार किया है।

सड़क किनारे हत्‍या ने पुलिस की गश्‍त पर उठाए सवाल

चौबीसों घंटें बिजी रहने वाली आईआईएम रोड के किनारे बदमाश एक युवक की गला रेतकर हत्‍य कर फरार हो जाते है, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगती। हत्‍या जैसी सनसनीखेज वारदात ने एक बार फिर राजधानी पुलिस की गश्‍त पर सवाल खड़ा कर दिया है।