तेज रफ्तार मिक्‍सर मशीन ने ट्रैक्‍टर को मारी टक्‍कर दो युवकों की मौत, दो घायल

chinhat axcident
पति मधु की मौत के बाद लोहिया अस्‍पताल में मासूम बेटे दीपक केे साथ रूकमणि। फोटो- आरयू

आरयू रिपोर्टर

लखनउ। चिनहट फ्लाईओवर पर बीती रात तेज रफ्तार मिक्‍सर मशीन ने ईंट लदी ट्रैक्‍टर को टक्‍कर मार दी। घटना में ट्रैक्‍टर पर बैठे दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो अन्‍य घायल हो गए। एक्सिडेंट के बाद दोनों वाहनों के ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग निकले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची चिनहट पुलिस ने घायलों को लोहिया अस्‍पताल पहुंचाने के साथ ही वाहनों को कब्‍जे में ले लिया है।

छत्‍तीसगढ़ के विलासपुर निवासी राम यादव का बेटा रवि,(20) और वहीं के सरवत राम का पुत्र मधु दुर्ग,(36) बाराबंकी लखौना गांव में ईंट के भट्ठे पर काम करते थे। भट्ठा मालिक देवेन्‍द्र बजाज के अनुसार शुक्रवार की रात करीब ढाई बजे दोनों ट्रैक्‍टर ट्राली से ईंट लेकर चिनहट इलाके में सप्‍लाई देने जा रहे थे। तभी चिनहट फ्लाईओवर पर पीछे से तेज रफ्तार में आई मिक्‍सर मशीन संख्‍या,(यूपी 41 एटी 3099) ने वाहन को जोरदार टक्‍कर मार दी। जिससे ट्राली पर बैठे रवि और मधु की नीचे गिरकर मिक्‍सर के पहिये के नीचे आने से मौत हो गई। जबकि ट्रैक्‍टर पर बैठे सोनू समेत दो अन्‍य मजदूर घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर जुटती भीड़ देख दोनों वाहनों के ड्राइवर भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व मृतकों को लोहिया अस्‍पताल पहुंचाय। लोहिया में प्राथमिक उपचार के बाद घायल अयन्‍त्र चले गए।

दीवाली की खुशियों से पहले मौत का मातम

मधु और रवि के घर उनकेे मौत की खबर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मधु की पत्नी रूकमणि का रो-रोकर बुरा हाल था। तीन साल के बेटे प्रदीप को गोद में लिए रूकमणि बस एक ही रट लगाए थी कि घर में दीवाली की तैयारी चल रही थी, लेकिन उससे पहले ही भगवना ने उसका सबकुछ छीन लिया। मधु की एक बेटी व दो बेटे हैं, दूसरी ओर रवि केे परिजन भी गहरे सदमेे में थे। रवि की अभी शादी नहीं हुई थी।