कहीं यह वास्‍तुदोष तो नहीं करा रहा आपके घर में झगड़े

If this is not done anywhere in your home Washudosh fights

आरयू वेब टीम।

दक्षिण दिशा में वास्‍तुदोष बहुत हानिकारक माना गया है। इसकी वजह से घरवालों में बेवजह झगड़े होते है। स्‍त्री और पुत्र में दोष होने के साथ ही लोगों से धोखा भी मिल सकता है। आइयें जानतें हैं घर की खुशहाली बढ़ाने और दक्षिण दिशा में वास्‍तुदोष दूर करने के कुछ सरल उपायें।

घर के दरवाजे पर शुभ मंगलकारी तोरण लगाएं।

मंगलवार के दिन गृहस्‍वामी व्रत रखें और हनुमान जी को चोला चढ़ाएं।

चार बत्‍ती के तेल का दीपक अमावस्‍या के दिन जलाने से भी दक्षिण दिशा के वास्‍तुदोष दूर होते हैं।

दक्षिणावृत सूंड वाले गणेशजी की मूर्ति घर के केअंेजन बाहर व अंदर रखना चाहिए।

गृहस्‍वामी को चाहिए की वह भैरव की उपासना करें।